news
Taken, m. p. :- Shivratri celebration.
तलेन मध्य प्रदेश = प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय तलेन द्वारा महाशिवरात्रि पर्व मनकमनेश्वर महादेव मंदिर पर 86 वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक श्री उमाशंकर जी मुकाती , डॉक्टर श्रीमती सरिता सहगल , साथ ही चंदर सिंह जी यादव , लक्ष्मी नारायण जी यादव समाजसेवी , कैलाश यादव शिव मंदिर के अध्यक्ष , संजयजी भट्टर नगर पालिका अध्यक्ष , हजारीलाल मालवीय एचएम अधिकारी , प्रोमादजी पॉवर सरस्वती शिशु मंदिर के आचार्य , वरिष्ठ एडवोकेट चंद्रकांत त्रिपाठी , गोपाल जी यादव अरुण जी अग्रवाल साथ ही नगर के सभी वरिष्ठ परमात्म प्रेमी भक्तगण उपस्थित रहे । तलेन सेवाकेंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी दीदी एवं ब्रह्माकुमारी देव दीदी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम परमपिता परमात्मा को याद कर किया गया, तत्पश्चात कार्यक्रम में पधारे अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं परमात्मा की शिवलिंग के रूप में सभी ने पूजा अर्चना कर परमात्मा शिव का ध्वज लहराया (झंडा वंदन) किया गया। कुमारी पूजा कुमारी भूमि ने स्वागत नृत्य किया और अतिथियों का स्वागत तिलक , बैज एवं पुष्पगुच्छ से हुआ ।
नगर पुलिस अधीक्षक श्री उमाशंकर मुकाती जी ने सभी को महाशिवरात्रि की बधाई देते हुए कहा कि वर्तमान समय में वैश्विक परिस्थिती के इतनी बुरी हो गई है की हर तरफ से आज सभी को शांति की आवश्यकता है। जितने ज्यादा से ज्यादा लोग इस संस्था से जुड़ जाए तो नकारात्मक शक्ति आसानी से दूर हो जायेगा, उन्होंने आज इस कार्यक्रम में मुझे बुलाने के लिए ब्रह्माकुमारी बहनों का आभार व्यक्त किय । चंद्रकांत त्रिपाठी एडवोकेट उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए कहा की महाशिवरात्रि पर्व पूरे भारतवर्ष मनाते हर वर्ष लेकिन हमने अभी तक अपने अवगुणों का कितना त्याग कर परमात्मा की प्रिय बने यह अपने आप से पूछना चाहिए तभी हम सच्चे रूप में परमात्मा के ऊपर बलिहार जा सकते हैं इस प्रकार सभी अतिथियों ने शुभकामनाएं दी
तलेन सेवाकेंद्र की संचालिका
ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी दीदी ने परमपिता परमात्मा शिव के इस धरा पर अवतरण के बारे में बताते हुए कहां की परमात्मा अज्ञान रूपी अंधकार को दूर कर सतोप्रधान रूपी दिन जिसमें हर इंसान सुखी और संपन्न होता है हर मनुष्य के अंदर प्रेम , दया , भाईचारा जहां पशु-पक्षी भी एक साथ मिलकर रहते हैं ऐसी दुनिया को सतोप्रधान कहते हैं ऐसी दुनिया में ले जाने के लिए परमात्मा हमारे अंदर की बुराइयों को समाप्त कर गुणों से सिंगार कर रहे हैं ताकि हम मनुष्य आत्मा परमात्मा के साथ स्वच्छ और पवित्र होकर उस दुनिया में जा सके इसीलिए शिव जयंती पर अपनी बुराइयों को परमात्मा शिव में आक व धतूरे के पुष्प की भांति समर्पण कर दे महाशिवरात्रि का आध्यात्मिक महत्व सभी को बताया। आई हुई सभी अतिथियों को ईश्वरी सौगात व प्रसाद भेंट की तथा मंदिर के सदस्यों को श्री लक्ष्मी नारायण की प्रतिमा भेंट की और मंदिर के सदस्यों तरफ से ब्रह्माकुमारी दीदियों को अंग वस्त्र देकर सम्मान किया गया
Brahmakumaris Rajgarh
ब्लड डोनेशन कैंप पेपर न्यूज़ ब्रह्माकुमारीज, राजगढ़
Brahmakumaris Rajgarh
88 वीं महाशिवरात्रि महोत्सव पर्व राजगढ मध्य प्रदेश -2024
प्रेस विज्ञप्ति
खुशी महोत्सव, परायण चौक राजगढ़ ,दिनांक 5 मार्च 2024
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय
की ओर से पारायण चौक मेंन मार्केट राजगढ़ में महाशिवरात्रि महोत्सव के अंतर्गत चार दिवसीय द्वादश ज्योतिर्लिं झांकी एवं जीवन को खुशियों से संपन्न बनाने के लिए
*सुख को जीवन में आने का अवसर दो* ….. विषय पर तीन दिवसीय प्रवचन मला रात्री 8 से 10 तक रखी गई। ब्रम्हाकुमारी सुरेखा बहन ने प्रवचन के पहले दिन खुश रहने की विधिया बताई। उन्होंने कहा कि हमें यह अमूल्य जीवन एक लक्ष्य के साथ जीना चाहिए। क्योंकि जो लोग एक मकसद के साथ आगे बढ़ते हैं वह जिंदगी मे आने वाली परिस्थितियों से कभी हारते नहीं लेकिन उन्होंने खेल समझकर के आगे बढ़ते हैं आगे बढ़ाने के लिए निरंतर गतिशील रहना चाहिए। समारोह में गुब्बारे उड़ाकर सभी ने अपनी खुशी का इजहार किया, धूमधाम से खुशियों का महोत्सव मनाया।
उन्होंने बताया कि खुशी जैसा खजाना नहीं। खुशी जैसी खुराक नहीं और चिंता जैसा रोग नहीं। जिसका मन खुश रहता है उसकी बुद्धि शांत व स्थिर रहती है। खुशी परमात्मा के द्वारा दिया गया उपहार है, इच्छुक व्यक्ति इसे नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन लाखों रुपये देकर भी इसे खरीदा नहीं जा सकता। उन्होने खुश रहने के नुस्खे बताते हुए कहा कि खुश रहने के लिए सदैव वर्तमान में जीए। तनाव का सबसे बड़ा कारण ही है कि अक्सर करके मनुष्य या तो भूतकाल में जीता है या भविष्य की चिंता में रहता है। वर्तमान में कम जीते हैं । अन्त में सभी से खुश रहने का संकल्प कराया। इस अवसर राजेंद्र जोशी काका समाजसेवी प्रताप सिंह सिसोदिया, आरसी शर्मा, शिवनारायण मौर्य ब्रह्मा कुमारीज की जिला प्रभारी ब्रह्माकुमारी मधु दीदी सहित सेवाकेंद्र की बहने व बड़ी संख्या में शहर के एवं संस्था से जुड़े सदस्य उपस्थित रहे।
news
Rishab hospital inauguration at “lasuldi maharaj” Rajgarh (m.p.) 2023
मधु दीदी’ विधायक रामचंद्र दांगी अन्य गणमान्य जन रिबन काट ऋषभ हॉस्पिटल का उद्घाटन करते हुए
डॉ रामेश्वर दांगी को ईश्वरी सौगात देते हुए ब्रम्हाकुमारी मधु दीदी ब्रम्हाकुमारी लक्ष्मी दीदी विधायक श्री रामचंद्र दांगी जी एवं अन्य गणमान्य जन।
ब्यावरा ( राजगढ़) में
*रिषभ हेल्थ हॉस्पिटल* के शुभारंभ पर ब्रह्माकुमारी दीदियों को मुख्य रूप से आमंत्रित किया गया । जिला प्रभारी आदरणीय मधु दीदी जी के द्वारा रिबन काटकर उद्घाटन किया गया। जिसमें विधायक रामचंद्र दांगी , वरिष्ठ डॉ भारत वर्मा , डॉ रामेश्वर दांगी , दांगी समाज के जिलाध्यक्ष रामबांस दांगी , स्थानीय सेवा केंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी दीदी , तेजस्वी दीदी , सुरेखा दीदी ईश्वरीय परिवार के वरिष्ठ सदस्य भ्राता अरविंद सक्सेना जी , अंत में आदरणीय मधु दीदी जी ने सभी को परमात्मा संदेश देकर शुभकामनाएं दी और डॉ रामेश्वर दांगी जी को ईश्वरीय सौगात भेंट की , इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य उपस्थित रहे
-
Program2 years ago“होली” महोत्सव ब्रह्माकुमारी राजगढ़ mp-2024
-
Program2 years ago“श्री कृष्ण जन्माष्टमी” राजगढ़ मध्य प्रदेश-2023
-
Program2 years agoअंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस राजगढ मध्य प्रदेश-2024
-
Brahmakumaris Rajgarh2 years ago“विश्व पर्यावरण दिवस “राजगढ़ मध्य प्रदेश-2023
-
Brahmakumaris Rajgarh2 years agoGeeta jayanti program 2023
-
Program2 years agoश्रीमद भगवत गीता प्रवचन ग्राम मोरचाखेड़ी राजगढ -2024
-
Brahmakumaris Rajgarh1 year ago“मेरा भारत व्यसन मुक्त भारत “जिला जेल राजगढ़ एमपी-2024
-
Program2 years ago“खुशियों की बहार परमात्मा के द्वार “-जिला जेल राजगढ़ मध्य प्रदेश -2023
























