Current events
Shivjayanti program brahmakumaris rajgarh (m.p.)2023

अंदर की बुराइयों को अर्पण करना ही सच्ची शिवरात्रि है -बीके सुरेखा प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय राजगढ़ द्वारा खिलचीपुर नाके पर 87वी त्रिमूर्ति शिवजयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें ब्रह्माकुमारी सुरेखा दीदी ने शिवरात्रि का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए कहा कि शिवरात्रि अर्थात परमात्मा कलयुग रूपी घोर अज्ञान अंधकार की रात में धरा पर आकर आत्म जागृति द्वारा अज्ञान अंधकार को नष्ट करते हैं, आगे बताया कहा कि आपको बताते हुए बड़ा हर्ष हो रहा है कि परमात्मा स्वयं एक मानवीय तन का आधार लेकर इस धरा पर आ चुके हैं ।परमात्मा को आए 87 वर्ष हो चुके हैं। आगे दीदी ने कहा कि परमात्मा शिव निराकर ज्योति बिंदु स्वरूप है जो ब्रह्मा विष्णु शंकर के भी रचयिता है इसीलिए उन्हें त्रिमूर्ति कहां जाता है ,हमें भगवान के ऊपर अक धतूरे के स्थान पर अपने अंदर की बुराइयों को अर्पण कर अपने जीवन को निर्मल बनाना ही शिवरात्रि की सार्थकता है।
माननीय कलेक्टर महोदय भ्राता हर्ष दीक्षित जी ने भी सभी को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें बुराइयों को छोड़कर अच्छाइयों को आत्मसात करते हुए जीवन में आगे बढ़ना चाहिए l
ब्रह्माकुमारीज जिला प्रभारी मधु दीदी ने इस अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोई भी शरीर धारी सर्व का पिता नहीं हो सकता ।उन्होंने कहा कि यह भारत भूमि ही सच्चा स्वर्ग थी।और कहा कि यह रहस्य हमें समझना होगा कि शिव अलग है और शंकर अलग है,हम देखते हैं कि शंकर को हमेशा ध्यान मुद्रा में दिखाते हैंऔर सामने शिवलिंग दिखाते हैं तो शंकर हमेशा शिव के ध्यान में रहते। शंकर विनाशकारी है लेकिन शिव सदा कल्याणकारी है ,परमात्मा शिव हमारा दुख हरते हैं और हमें सुख देते हैं।आगे उन्होंने शिव वरदान भवन में शुरू होने वाले शिविर की जानकारी देते हुए बताया कि 20.02.2022 से पंच दिवसीय राजयोग शिविर प्रातः 8:00 से 9:00 एवं रात्रि 7:30 से 8:30 शुरू हो रहा है जिसमें आप अपनी सुविधा अनुसार किसी भी एक समय आकर परमात्मा से संबंध जोड़ने की कला सीख सकते हैं ।
इस अवसर पर संस्था से जुड़े कुमारों ने शिव और शंकर में अंतर और सर्व आत्माओं को देने वाला एक शिव परमात्मा है नाटक प्रस्तुत किया, कुमारियों के द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया । ब्रम्हाकुमारी कविता ने कॉमेंट्री द्वारा परमात्म अनुभूति कराई । अंत में शिव ध्वजारोहण कर मंच संचालिका बी.के. सुमित्रा ने सभी को आंतरिक मतभेद और बुराइयों को मिटाने के लिए दया और करुणा की प्रतिज्ञा कराई और मंच संचालन भी किया।
इस अवसर पर भ्राता श्री हर्ष दीक्षित जी माननीय कलेक्टर महोदय राजगढ़ ,भ्राता श्री बापू सिंह भंवर जी माननीय विधायक महोदय, भ्राता श्री रघुनंदन शर्मा जी पूर्व विधायक ,भ्राता श्री हेमराज कल्पोनी जी पूर्व विधायक, राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी बीके मधु दीदी जी जिला प्रभारी ब्रह्माकुमारीज, भ्राता श्री महंत गोदावरी पुरी जी ,भ्राता श्री हरीश मालवी जी ,बहन शर्मिला डाबर जी ,भ्राता राजेंद्र जोशी , भ्राता राशिद जमील ,भ्राता गोविंद भूरिया ,भ्राता पी एस सिसोदिया मुख्य रूप से उपस्थित थे ।इस अवसर पर सभी मंचासीन अतिथियों ने भी महाशिवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं सभी को दी एवं शहर के गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई एवं सभी पधारे हुए अतिथियों को ईश्वरीय सौगात देकर सम्मानित किया गया l
कार्यक्रम के अंत में शिव भोला नाथ की महा आरती की गई एवं सभी पधारे हुए भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया ।
Current events
Divine Angel’s Summer Camp, Brahmakumaris, Rajgarh, M.P
Current events
Pachore,m.p.:- rakhi celebration 2022
Current events
Saranpur,m.p.:- Rakhi celebration 2022

रक्षाबंधन कार्यक्रम सारंगपुर सारंगपुर सेवा केंद्र संचालिका ब्रम्हाकुमारी भाग्य लक्ष्मी दीदी द्वारा उप जेल एवं पुलिस थाना आईटीआई सहित समस्त स्टाफ को रक्षा सूत्र बांधकर लंबी उम्र की कामना की
-
Program1 year ago
“होली” महोत्सव ब्रह्माकुमारी राजगढ़ mp-2024
-
Program2 years ago
“श्री कृष्ण जन्माष्टमी” राजगढ़ मध्य प्रदेश-2023
-
Program1 year ago
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस राजगढ मध्य प्रदेश-2024
-
Brahmakumaris Rajgarh2 years ago
Geeta jayanti program 2023
-
Brahmakumaris Rajgarh2 years ago
“विश्व पर्यावरण दिवस “राजगढ़ मध्य प्रदेश-2023
-
Program1 year ago
श्रीमद भगवत गीता प्रवचन ग्राम मोरचाखेड़ी राजगढ -2024
-
Program2 years ago
“खुशियों की बहार परमात्मा के द्वार “-जिला जेल राजगढ़ मध्य प्रदेश -2023
-
Brahmakumaris Rajgarh1 year ago
“मेरा भारत व्यसन मुक्त भारत “जिला जेल राजगढ़ एमपी-2024