Connect with us

Uncategorized

Sarangpur,m.p.:- seminar in swami vivekanand University.

Published

on

सारंगपुर(राजगढ़)
शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय में “विद्यार्थी जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण की भूमिका विषय पर हुई संघोष्टी”

सकारात्मक सोचना भी एक श्रेष्ठ कला है–ब्रह्माकुमारी भाग्यलक्ष्मी।

नगर के स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए समय–समय पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसी कड़ी में महाविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ अाई क्यू ए सी एवम् कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में छात्रों को सकारात्मक दिशा देने के लिए
” सफल विद्यार्थी जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण की भूमिका”विषय पर कार्यशाला का आयोजन हुआ,जिसमें स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी भाग्यलक्ष्मी दीदी को मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम में दीदी जी व महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. ममता खोईया, कार्यक्रम प्रभारी डॉ.दिलीप गुप्ता, डॉ.विमल लोदवाल समेत अन्य विद्वजनों द्वारा विद्यादायिनी मां सरस्वती जी का पूजन –अर्चन और दीप प्रज्वलन कर किया गया।धर्मेंद्र वर्मा द्वारा अतिथि परिचय दिया गया तथा डॉ.अर्चना वर्मा द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। डॉ.दिलीप गुप्ता द्वारा विषय की महत्ता पर प्रकाश डाला गया और कार्यक्रम का उद्देश्य स्पष्ट किया गया । महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.ममता खोईया ने महाविद्यालय परिवार की ओर से अतिथि वक्ताओं के लिए स्वागत भाषण देते हुए विद्यार्थियों को सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता ब्रह्माकुमारी भाग्य लक्ष्मी दीदी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सकारात्मक सोचना भी अपने आप में एक श्रेष्ठ कला है,इसके लिए हमारे विचारों की क्वालिटी बहुत उच्च होना चाहिए।हम जैसा सोचेंगे वैसे ही हमारे जीवन में परिवर्तन होना शुरू हो जाता है।नकारात्मक सोच व्यसन–बुराई और गलतियों की तरफ ले जाती है।सकारात्मक नजरिया हमें सदैव सम्मानित जीवन प्रदान करता है।परन्तु विपरीत परिस्थिति में भी स्वयं को सकारात्मक रखने के लिए मन का शक्तिशाली होना आवश्यक है,राजयोग ध्यान(मेडीटेशन) एक सरल पद्धति है जिससे हम सहज रीति सकारात्मकता की ओर अग्रसर हो सकते हैं,एकाग्रता व निर्णय शक्ति का विकास कर सकते हैं। दीदी ने विद्यार्थीयों व उपस्थित जन को राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास भी कराया।कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉ.विमल लोदवाल ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन बी एस सी तृतीय वर्ष की छात्रा कुमारी दिशा ठाकरे ने किया।इस अवसर पर महाविद्यालय का स्टॉफ व विद्यार्थियों समेत अन्यजन उपस्थित रहे।कार्यक्रम उपरांत महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया गया।

Continue Reading

Uncategorized

Bakhed,m.p.:- Geeta pravachan.

Published

on

Continue Reading

Uncategorized

Khujner,M.P.:- Navratri jhanki 2022

Published

on

Continue Reading

Uncategorized

Chhapiheda,m.p.:- Rajyog shivir

Published

on

Continue Reading

Brahma Kumaris Rajgarh Biaora