Uncategorized
Rajgarh,m.p.:- world environment is celibrated in rajgarh
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विद्यालय के द्वारा साप्ताहिक विश्व पर्यावरण दिवस मनाने के उद्देश्य से मंगल भवन परिसर में “विश्व पर्यावरण दिवस” कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर रेली निकालकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। मंगल भवन परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारी अखिलेश श्रीवास्तव ,जनपद पंचायत, सी.ई.ओ., बी.पी. तिवारी जी, माउंट आबू से पधारे हुए छोटेलाल भाई जी, ब्रह्माकुमारी संस्था की प्रभारी ब्रह्माकुमारी कुमारी मधु, ब्रह्माकुमारी नम्रता ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कृषि विज्ञान केंद्रि के अधिकारी अखिलेश श्रीवास्तव जी ने कहा कि हमें इकवलीपटीस के पेड़ लगाने से बचना है क्योंकि वे पानी को बहुत ज्यादा अवशोषित करते हैं। वे पेड़ दलदली क्षेत्रों से निजात पाने के लिए लगाए जाते हैं । उन्होंने कहा कि हम पौधे लगाएं पर उन्हें संरक्षित जरूर करें। जनपद पंचायत सी.ई.ओ., बी.पी.तिवारी जी ने कहा कि हमें पीपल के वृक्ष लगाने चाहिए क्योंकि वे पेड़ 24 घंटे हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं। जिससे स्वास्थ्य को ठीक रखने में मदद मिलेगी । ब्रह्माकुमारी संस्था के मुख्यालय मुख्यालय माउंट आबू से पधारे तपस्वी राजयोगी ब्रह्माकुमार छोटेलाल भाई जी ने संस्था के मुख्यालय माउंट आबू की गतिविधि बताते हुए कहा कि प्रतिवर्ष वहां 30,000 पौधे लगाए जाते हैं और उन्हें संरक्षित किया जाता है। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी मधु ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कुमारी वर्षा ने पर्यावरण को संरक्षित करने के विषय को लेकर “संसार हो हरा-भरा, झूमेगी ये वसुंधरा” गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। ब्रह्माकुमारी सीमा बहन ने राजयोग कॉमेंट्री के द्वारा सभी के साथ मिलकर प्रकृति के तत्वों को पवित्रता के प्रकंपन प्रवाहित किए। ब्रम्हाकुमारी सुरेखा बहन ने सभी से प्रकृति को संरक्षित करने, पौधे लगाकर पर्यावरण को बचाने की प्रतिज्ञा कराई। साथ ही साथ सभी से पर्यावरण संरक्षण के नारे लगवाए। अंत में ब्रह्माकुमारी मधु ने अतिथियों को संस्था द्वारा प्रकाशित होने वाली पत्रिका भेंट कर सम्मानित किया।
Uncategorized
Bakhed,m.p.:- Geeta pravachan.
Uncategorized
Khujner,M.P.:- Navratri jhanki 2022
Uncategorized
Chhapiheda,m.p.:- Rajyog shivir
-
Program2 years ago“होली” महोत्सव ब्रह्माकुमारी राजगढ़ mp-2024
-
Program2 years ago“श्री कृष्ण जन्माष्टमी” राजगढ़ मध्य प्रदेश-2023
-
Program2 years agoअंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस राजगढ मध्य प्रदेश-2024
-
Brahmakumaris Rajgarh2 years ago“विश्व पर्यावरण दिवस “राजगढ़ मध्य प्रदेश-2023
-
Brahmakumaris Rajgarh2 years agoGeeta jayanti program 2023
-
Program2 years agoश्रीमद भगवत गीता प्रवचन ग्राम मोरचाखेड़ी राजगढ -2024
-
Brahmakumaris Rajgarh1 year ago“मेरा भारत व्यसन मुक्त भारत “जिला जेल राजगढ़ एमपी-2024
-
Program2 years ago“खुशियों की बहार परमात्मा के द्वार “-जिला जेल राजगढ़ मध्य प्रदेश -2023









