Connect with us

Rajgarh Centre Activity

Rajgarh(M.P.):- Two days shivir in kulikheda village by B.K.Seema.

Published

on

IMG_20180223_204758B.K.Seema kulikheda shivir kulikheda

मध्य प्रदेश के राजगढ़ सेवाकेंद्र के खिलचीपुर उप्सेवाकेंद्र के कुलीखेड़ा ग्राम में दो दिवसीय शिविर ईश्वरीय ज्ञान द्वारा खुशहाल जीवन आयोजित हुआ l इस शिविर का उद्घाटन खिलचीपुर सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी नीलम बहन , राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी सीमा बहन , भागवत कथा वाचक राजगुरु अम्बारामजी महाराज, रिटायर्ड वेटनरी डॉक्टर छगनलाल निम्बार्क जी ,कुलीखेड़ा ग्राम के समिति के सदस्य शिवचरण दांगी ,मुकेश दांगी आदी ने दीप जलाकर किया l इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी सीमा बहन ने ग्राम वासियों को परमात्मा की सत्य पहचान दी एवं कर्मो की गहन गति के बारे में बताते हुए परमात्म अवतरण की खुशखबरी सुनाई  l “कर्म करो ऐसे भाई “ नामक भजन के माध्यम से श्रेष्ठ कर्म करने की प्रेरणा दी l राजयोग कमेन्ट्री के माध्यम से ग्राम निवासियों को शांति की गहन अनुभूति कराई l समिति के सदस्यों ने ब्रह्माकुमारी बहनों का आभार माना l ग्राम के सेकड़ो भाई बहनों ने इस शिविर में भाग लिया l

Continue Reading

Rajgarh Centre Activity

“संस्कार परिवर्तन भट्टी” राजगढ़ मध्य प्रदेश 2023

Published

on

*राजयोग द्वारा व्यक्तित्व* *विकास एवं संस्कार परिवर्तन भट्टी* *संपन्न*

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शिव वरदान भवन राजगढ़ में *”आध्यात्मिक सशक्तिकरण से स्वर्णिम भारत का उदय”* विषय पर दो दिवसीय ” *राजयोग द्वारा यक्तित्व विकास एवं संस्कार परिवर्तन (भट्टी)* “कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन जिला प्रभारी राजयोगी ब्रह्माकुमारी मधु दीदी एवं सभी सेवाकेंद्रों से आई हुई ब्रम्हाकुमारी बहने व राजगढ़ शहर एवं जिले से आई हुई लगभग 30 कुमारियो ने दीप प्रज्वलित कर किया। जिसमें बीके मधु दीदी ने कुमारी जीवन का लक्ष्य बताते हुए कहा कि आज वर्तमान समय वातावरण दिन प्रतिदिन बिगड़ता जा रहा है ऐसे समय में आप कुमारियों को आध्यात्मिकता से जुड़ना एवं आत्मविश्वास को बनाए रखना एवं जीवन को सही दिशा में लगाना अति आवश्यक है । वही ब्यावरा सेवाकेंद्र से आई हुई बीके लक्ष्मी दीदी ने क्लास कराते हुए बताया कि राजयोग के अभ्यास से जीवन जीने की कला एवं एकाग्रता आती है और जीवन में कई कठिन परिस्थितियों को भी आसानी से पार कर सकते हैं परमात्मा सुप्रीम सत्ता से संबंध जोड़ कर अपने जीवन को खुशनुमा बना सकते हैं। वही बी.के सुरेखा दीदी ने भिन्न भिन्न आध्यात्मिक ज्ञान प्रद एक्टिविटी एवं वीडियोस के द्वारा बालिकाओं को मोटिवेट किया। अंत में सभी को ईश्वरीय सौगात देकर विदाई की।

Continue Reading

Rajgarh Centre Activity

फाग उत्सव brahmakumaris Rajgarh m.p.

Published

on

*ब्रह्माकुमारी आश्रम में धूमधाम से मनाया फाग उत्सव*

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शिव वरदान भवन में होली एवं फाग उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। महिलाओं के द्वारा ढोल झान्झ ,मजीरे की तान पर सुंदर भजनों की प्रस्तुति व खूब झूम कर रास किया।
सेवाकेंद्र संचालिका ब्रम्हाकुमारी मधु दीदी द्वारा गुलाल टीका, गुलाबाशी एवं फूलों की वर्षा कर उमंग उत्साह बढ़ाया। ब्रम्हाकुमारी सुरेखा दीदी ने होली एवं फाग का अर्थ बताते हुए कहा कि होली के तीन अर्थ है अंग्रेजी में होली का अर्थ होता है पवित्रता अर्थात् परमात्म योग अग्नि में विकारों को भस्म कर पवित्र बनना दूसरा होली सो हो ली यानि बीती ताहि बिसारिये … जो भी नकारात्मक और व्यर्थ है उसे फूलस्टॉप लगाइए, तीसरा अर्थ है आत्मा परमात्मा की हो ली अर्थात बन गई। होलिका दहन अर्थात मन में जो भी बोझ, दुख तकलीफे, पुराने दुखदायी संस्कार है उन्हें जला स्वयं को संस्कारवान बनाना एवं परमात्मा के संग के रंग से आत्मा को दिव्य गुणों से रंगना। फाग अर्थात बुराइयों से हल्के हो सदा उमंग उत्साह में रहना एवं सर्व को उमंग उत्साह दिलाना ही सच्ची होली व फाग मनाना है।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में नगर की महिलाएं उपस्थित रही ब्रम्हाकुमारी दीदीयो द्वारा विभिन्न ज्ञानवर्धक गेम कराये जिनका सभी ने भरपूर आनंद लिया। अंत में प्रसाद वितरण द्वारा कार्यक्रम का समापन किया।

 

Continue Reading

Azadi ke amrit mahotsav

Published

on

कल्पतरू प्रोजेक्ट के अंतर्गत गांवों में किया गयावृक्षारोपण

कल्पतरू एक अनोखे प्रोजेक्ट के अंतर्गत ब्रह्माकुमारी संस्था राजस्थान माउंट आबू द्वारा 40 लाख पौधों का वृक्षारोपण कर विकसित करने का लक्ष्य रखा गया।
प्रत्येक पौधे की निगरानी कल्पतरु ऐप के माध्यम से की जाएगी । इसी कड़ी में राजगढ़ सेवा केंद्र द्वारा आज ग्राम खार्चाखेड़ी एवं मोतीपुरा मे शहतूत ,जामुन , आम , सीताफल , नींबू ,पीपल आदि लगभग सो फलदार एवं छायादार वृक्षों को विकसित करने के लिए पौधारोपण किया गया ।इस अवसर पर प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी बहन सुमित्रा एवं अन्य ने अपने वक्तव्य में बताया कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा 5 जून 2022 से 25 अगस्त 2022 के बीच 75 दिनों में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 40 लाख लोगों को प्रति व्यक्ति 1 पौधे के संरक्षण की जिम्मेदारी देते हुए पूरे देश भर में कुल 40 लाख फलदार वृक्षों के लिए पौधों के रोपण का लक्ष्य रखा गया है ।
प्रत्येक पौधे की जिम्मेदारी ग्रामीण युवक युवतियों को प्रति व्यक्ति 1 पौधे के हिसाब से दी गई जिसे कल्पतरू ऐप के माध्यम से मॉनिटर किया जाएगा ।जिम्मेदारी लेने वाले प्रत्येक व्यक्ति को पौधे की देखरेख ,संरक्षण ,खाद पानी आदि की चिंता करनी होगी। एवं अधिक से अधिक पौधे विकसित किए जाएंगे ।
इस अवसर पर खार्चाखेडी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गंगाबाई सरावत, पटेल नारायण सिंह, मोतीपुरा आंगनवाडी कार्यकर्ता रेखा बाई अन्य ग्रामीण महिला पुरुष आदि के सहयोग से पौधा रोपण करते हुए पौधों की देखरेख एवं संरक्षण की मॉनिटरिंग करने के लिए उपस्थित जनो को कहा गया कि वह जिस प्रकार अपने बच्चों की व फसल की देखभाल करते हैं, उसी प्रकार इन पेड़ पौधों के फलने फूलने की भी देखरेखें करेंगे और हर हाल में गांव को हरा भरा बनाने के लिए सहयोग प्रदान करेंगे ।

Continue Reading

Brahma Kumaris Rajgarh Biaora