Connect with us

Uncategorized

Rajgarh,m.p.:- Teacher are honoured at brahmakumaris.

Published

on

प्रेस विज्ञप्ति
राजगढ़

*शिक्षाविद सम्मान समारोह एवं संगोष्ठी*

ब्रह्माकुमारीज शिव वरदान भवन भंवर कॉलोनी राजगढ़ में शिक्षक दिवस के अवसर पर *”शिक्षाविद सम्मान समारोह एवं संगोष्ठी”* का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का विषय था *शिक्षक सशक्त भारत के नवनिर्माता*
र सम्मान किया गया l
मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष चंदरसिंह सोंधिया , जिला शिक्षा अधिकारी बीएस बिसोरीया, जिला प्रोढ शिक्षा अधिकारी केएन गुप्ता ,पीजी कॉलेज प्रोफेसर वी एस बेस ,सेंट्रल स्कूल के प्रिंसिपल नंदकिशोर सोनी, ब्रह्माकुमारीज कि जिला प्रभारी बीके मधु दीदी एवं दिव्या विजयवर्गीय ने प्रभु स्मृति और दीप प्रज्वलन द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया l
कार्यक्रम में अतिथियों ने शिक्षक: सशक्त भारत के नव निर्माता- विषय पर अपने विचार व्यक्त किए l

केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य नंदकिशोर सोनी ने संस्था का परिचय देते हुए बताया कि प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय विश्व का एकमात्र ऐसा विश्वविद्यालय है जो नारी शक्ति द्वारा 140 देशों में संचालित है एवं जिसमें मूल्य निष्ट शिक्षा पर जोर दिया जाता हे एवं श्रेष्ठ चरित्र निर्माण का कार्य किया जाता है क्योंकि श्रेष्ठ चरित्र निर्माण से ही श्रेष्ठ राष्ट्र एवं समाज का निर्माण संभव है l
मुख्य वक्ता ब्रह्माकुमारी संगीता दीदी ने विषय को स्पष्ट करते हुए शिक्षक की भूमिका एवं सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास के बारे में अनेक उदाहरणों के माध्यम से बताया की हमारे बोल से ज्यादा हमारे आचरण का प्रभाव पड़ता है, हम शिक्षा अपने व्यवहार से दें अपने कर्मों से दें,अपने चेहरे से दें यही उत्तम तरीका है इससे विद्यार्थियों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आएगा एवं सशक्त भारत की ओर अग्रसर होंगे l
जिला पंचायत अध्यक्ष चंद्रसिंह सोंधिया जी ने बताया कि शिक्षक की करनी और कथनी समान होनी चाहिए क्योंकि यदि शिक्षक की करनी और कथनी में अंतर होगा तो शिक्षक एक मूल्य निष्ट समाज का निर्माण नहीं कर पाएगा l
ब्रम्हाकुमारी मधु दीदी ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य श्रेष्ठ समाज की पुनर्स्थापना करना है इसके लिए नैतिक, चारित्रिक और मानवीय मूल्यों को अपने जीवन में आत्मसात करना है तभी हम स्वयं परिवार समाज और देश को बदल सकते हैं उन्होंने आगे कहा कि परम शिक्षक परमात्मा शिवबाबा मूल्यों के स्त्रोत है स्वयं उनके सत्य परिचय को जानकर जब हम उनसे कनेक्शन जोड़ते हैं तो हमारा आभा मंडल शक्तिशाली और शुद्ध होता है जिसका प्रभाव हमारे चारों ओर स्टूडेंट्स पर बहुत गहरा पड़ता है ,दीदी ने सभी शिक्षकों को राजयोग मेडिटेशन सीख कर अपने स्कूल कॉलेज में प्रयोग करने का आग्रह किया l कार्यक्रम में आए स्कूल और कॉलेजों के प्राचार्य एवं शिक्षकगणों को पुष्प ,बेज एवं ईश्वरीय सौगात भेंट कर सम्मानित किया गया
ब्रम्हाकुमारी सुरेखा दीदी ने सभी को राजयोग मेडिटेशन की गहन अनुभूति कराई l बीके सुमित्रा बहन ने स्वागत भाषण ,समाजसेवी प्रताप सिंह सिसोदिया जी ने आभार व्यक्त तो वही
शासकीय शिक्षिका दिव्या विजयवर्गीय ने सुचारू रूप से मंच संचालन किया एवं कुमारी वर्षा ने गुरु महिमा में सुंदर नृत्य प्रस्तुति दी l

Continue Reading

Uncategorized

Bakhed,m.p.:- Geeta pravachan.

Published

on

Continue Reading

Uncategorized

Khujner,M.P.:- Navratri jhanki 2022

Published

on

Continue Reading

Uncategorized

Chhapiheda,m.p.:- Rajyog shivir

Published

on

Continue Reading

Brahma Kumaris Rajgarh Biaora