Connect with us

news

Rajgarh,m.p.:- Tambaku nishedh diwas was celebrated by rajgarh centre in village Padliyakhati.

Published

on

“अंतरराष्ट्रीय तंबाकू निषेध  दिवस” पर प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय   विश्व  विद्यालय  राजगढ़  द्वारा  “मेरा भारत व्यसन मुक्त भारत ” कार्यक्रम  ग्राम पाल्डीखाती  में  रखा गया | जिसके  तहत गांव  मे ब्रम्हाकुमारी इंदिरा  और  उनके साथियो द्वारा बहुत  ही  सुंदर  व्यसन  मुक्ति  नाटक प्रस्तुत  किया  गया। जिसमे   तम्बाकू व्  अन्य  व्यसनों  को ग्रहण  करने  से  होने वाले  नुकसान  के बारे में बताया  गया और  बताया  कि राजयोग  के नियमित  अभ्यास  करने से हम आसानी  से इससे  निजात  पा सकते  है| राजगढ़ सेवा केंद्र प्रभारी ब्रम्हाकुमारी मधु  ने  तम्बाकू व् अन्य व्यसनों  से होने वाले नुकसान  विस्तृत रूप में बताये और कहा की कई  लोग कहते  तो  हे  कि हम छोड़ना  तो चाहते  हे लेकिन  छुटता नहीं , कहानी के माध्यम से व्यसन मुक्त बनने की बात कही उन्होंने बताया की हमने   नशे को पकड़ रखा हे न कि उसने हमें जब इच्छाशक्ति से छोड़ेंगे तो परमात्मा भी हमें मदद करेगा, परमात्मा के साथ राजयोग  के अभ्यास द्वारा हमें इन व्यसनों  से निजात पाने के लिए परमात्म बल मिलेगा ।इस प्रकार गांव के प्रभु लाल जी, कृष्ण गोपाल जी, राकेश जी वह अन्य दो माताओं ने तंबाकू व गुटखा ,पाउच को आज से ही छोड़ने का संकल्प लिया और तंबाकू ,बीड़ी तथा  पाउच की  हवन कुंड में आहुति दी  ।ब्रह्माकुमारी सुरेखा ने सभी को तंबाकू तथा अन्य व्यसनों  को छोड़ने के लिए शपथ दिलाई ।भ्राता  कपिल द्वारा तंबाकू निषेध दिवस से संबंधित नारे लगवाए गए ।

Continue Reading

Brahmakumaris Rajgarh

ब्लड डोनेशन कैंप पेपर न्यूज़ ब्रह्माकुमारीज, राजगढ़

Published

on

Continue Reading

Brahmakumaris Rajgarh

88 वीं महाशिवरात्रि महोत्सव पर्व राजगढ मध्य प्रदेश -2024

Published

on

 

प्रेस विज्ञप्ति

खुशी महोत्सव, परायण चौक राजगढ़ ,दिनांक 5 मार्च 2024
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय
की ओर से पारायण चौक मेंन मार्केट राजगढ़ में महाशिवरात्रि महोत्सव के अंतर्गत चार दिवसीय द्वादश ज्योतिर्लिं झांकी एवं जीवन को खुशियों से संपन्न बनाने के लिए
*सुख को जीवन में आने का अवसर दो* ….. विषय पर तीन दिवसीय प्रवचन मला रात्री 8 से 10 तक रखी गई। ब्रम्हाकुमारी सुरेखा बहन ने प्रवचन के पहले दिन खुश रहने की विधिया बताई। उन्होंने कहा कि हमें यह अमूल्य जीवन एक लक्ष्य के साथ जीना चाहिए। क्योंकि जो लोग एक मकसद के साथ आगे बढ़ते हैं वह जिंदगी मे आने वाली परिस्थितियों से कभी हारते नहीं लेकिन उन्होंने खेल समझकर के आगे बढ़ते हैं आगे बढ़ाने के लिए निरंतर गतिशील रहना चाहिए। समारोह में गुब्बारे उड़ाकर सभी ने अपनी खुशी का इजहार किया, धूमधाम से खुशियों का महोत्सव मनाया।
उन्होंने बताया कि खुशी जैसा खजाना नहीं। खुशी जैसी खुराक नहीं और चिंता जैसा रोग नहीं। जिसका मन खुश रहता है उसकी बुद्धि शांत व स्थिर रहती है। खुशी परमात्मा के द्वारा दिया गया उपहार है, इच्छुक व्यक्ति इसे नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन लाखों रुपये देकर भी इसे खरीदा नहीं जा सकता। उन्होने खुश रहने के नुस्खे बताते हुए कहा कि खुश रहने के लिए सदैव वर्तमान में जीए। तनाव का सबसे बड़ा कारण ही है कि अक्सर करके मनुष्य या तो भूतकाल में जीता है या भविष्य की चिंता में रहता है। वर्तमान में कम जीते हैं । अन्त में सभी से खुश रहने का संकल्प कराया। इस अवसर राजेंद्र जोशी काका समाजसेवी प्रताप सिंह सिसोदिया, आरसी शर्मा, शिवनारायण मौर्य ब्रह्मा कुमारीज की जिला प्रभारी ब्रह्माकुमारी मधु दीदी सहित सेवाकेंद्र की बहने व बड़ी संख्या में शहर के एवं संस्था से जुड़े सदस्य उपस्थित रहे।

Continue Reading

news

Rishab hospital inauguration at “lasuldi maharaj” Rajgarh (m.p.) 2023

Published

on

मधु दीदी’ विधायक रामचंद्र दांगी अन्य गणमान्य जन  रिबन काट ऋषभ हॉस्पिटल का उद्घाटन करते हुए

डॉ रामेश्वर दांगी को ईश्वरी सौगात देते हुए ब्रम्हाकुमारी मधु दीदी ब्रम्हाकुमारी लक्ष्मी दीदी विधायक श्री रामचंद्र दांगी जी एवं अन्य गणमान्य जन।

ब्यावरा ( राजगढ़) में
‌ *रिषभ हेल्थ हॉस्पिटल* के शुभारंभ पर ब्रह्माकुमारी दीदियों को मुख्य रूप से आमंत्रित किया गया । जिला प्रभारी आदरणीय मधु दीदी जी के द्वारा रिबन काटकर उद्घाटन किया गया। जिसमें विधायक रामचंद्र दांगी , वरिष्ठ डॉ भारत वर्मा , डॉ रामेश्वर दांगी , दांगी समाज के जिलाध्यक्ष रामबांस दांगी , स्थानीय सेवा केंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी दीदी , तेजस्वी दीदी , सुरेखा दीदी ईश्वरीय परिवार के वरिष्ठ सदस्य भ्राता अरविंद सक्सेना जी , अंत में आदरणीय मधु दीदी जी ने सभी को परमात्मा संदेश देकर शुभकामनाएं दी और डॉ रामेश्वर दांगी जी को ईश्वरीय सौगात भेंट की , इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य उपस्थित रहे

Continue Reading

Brahma Kumaris Rajgarh Biaora