Connect with us

Program

“Role of women in world transformation, Women the creator of new age” event on the occasion of International Women’s day

Published

on

 Collector, Mrs. Apurva Sharma, Municipal Council President Mangala Shailesh Gupta, Advocate Shahida Qureshi, District President, Girija Parmanand Verma, Rajyogini Brahma Kumari Madhu Didi ji, Namrata Vijayvargiya ji, Seema Saxena, Radha Vijayvargiya, Vineeta Saxena , Leela Bai Contractor ji inaugurated the program on the occasion of Internation Women’s Day by candle  lighting.  Guests were welcomed by Tilak,Badge and Flowers by Brahma Kumari Kavita  and Brahma Kumari Sumitra . District President of Kayastha Samity, Chief Resident Mrs. Seema Saxena, former Municipal Council President, Smt. Namrata Vijayvargiya, Radha Vijayvargiya, Sandhya Vijayvargiya, Pramila Joshi, Mira Satpute ji, Kaushalya Dangi ji were specially present. Kumari Vaidehi presented the welcome dance on the song “Jhoom – Jhoom Kar Kali”. Kumari Ashwini presented the dance on the song “Power of the people, you are the power of Shiva, Nari”. On this occasion, Brahma Kumari Madhu  honored all the guests with divine goodwill, as well as all the women present, were also honored. Brahma Kumari Kavita  gave a feeling of deep peace to all by Raja Yoga.
Brahma Kumari Madhu expressing her thoughts said that God has recognized the power of woman and by selecting women in the task of world change, they are serving them with the world. First empowerment happens only when we consider ourselves a soul. And put their lives for world service. Only then do we live by love. Mrs. Apurva Sharma said that the woman is a mixture of both firmness and softness. He congratulated the Brahma Kumari Organisation and said that this institution has prepared a platform for spiritual upliftment.

dance deep misses collector,Apoorva sharmaji purv nagarpalika a vijayvargiyadhyaksh ,Namarat seema saxena ,kayast smaj ki jila adhyaksh sarv shiksha abhiyan ke samanvayak ,sanjeev saxenaji ki wife vinita saxenaji vv IMG_20180308_172606562मध्य प्रदेश के राजगढ़ सेवाकेंद्र में “अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस” पर ‘विश्व परिवर्तन में नारी की भूमिका’ नवयुग की सृजनकर्ता नारी विषय पर कार्यक्रम का आयोजन  किया गया।इस अवसर पर मिसेज कलेक्टर अपूर्वा शर्मा जी, नगर पालिका अध्यक्ष मंगला शैलेश गुप्ता जी, अधिवक्ता शाहिदा कुरेशी जी, जनपद पंचायत अध्यक्ष गिरजा परमानंद वर्मा जी, राजयोगिनी ब्रम्हाकुमारी मधु दीदी जी, नम्रता विजयवर्गीय जी, सीमा सक्सेना जी, राधा विजयवर्गीय जी, विनीता सक्सेना, लीला बाई ठेकेदार जी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए ब्रह्मा कुमारी मधु ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि परमात्मा ने नारी की शक्ति को पहचाना और विश्व परिवर्तन के कार्य में महिलाओं को चुनकर वो उनसे विश्व की सेवा करवा रहे हैं। पहला सशक्तिकरण तभी होता है जब हम स्वयं को आत्मा समझते हैं। और विश्व सेवा के लिए अपना जीवन लगाते है। तभी हम प्रेम से रह पाते है। श्रीमती अपूर्वा शर्मा जी ने कहा कि नारी दृढ़ता और कोमलता दोनों का मिश्रण है। उन्होंने ब्रह्माकुमारी संस्था को बधाई देते हुए कहा कि इस संस्था ने एक प्लेटफार्म तैयार किया है आध्यात्मिक उत्थान के लिए। जनपद पंचायत अध्यक्ष गिरजा परमानंद वर्मा जी बेटी को पढाना है तभी देश आगे बढ़ेगा। सीमा सक्सेना जी ने नारी के बारे मैं बताते हुए कहा की प्रेम के  रुप में राधा है नारी ,ग्रहस्थी  के रूप मे जानकी है नारी और अगर बात आती है सम्मान की तो शीश काटने मे काली है नारी| इसी प्रकार से सभी अतिथियों ने भी “विश्व परिवर्तन में नारी की भूमिका” विषय पर अपने-अपने विचार रखे ।   इस अवसर पर अतिथियों का तिलक बेज़ एवं पुष्पहार के द्वारा ब्रह्मा कुमारी कविता बहन एवं ब्रह्मा कुमारी  सुमित्रा बहन ने स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य रूप सम्मानीय महिलाये कायस्थ समाज की  जिला अध्यक्ष आदरणीय श्रीमती सीमा सक्सेनाजी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नम्रता विजयवर्गीय जी, राधा विजयवर्गीय, संध्या विजयवर्गीय, प्रमिला जोशी जी,  मीरा सतपुते जी, कौशल्या दांगी विशेष रुप से उपस्थित रहे।   कुमारी वैदेही ने “झूम – झूम हर कली ” गीत पर स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। कुमारी अश्विनी ने  “जन जन का कल्याण करे तू शिव की शक्ति है नारी “गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी मधु बहन ने सभी अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भेंट कर सम्मानित किया , साथ ही साथ कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं को भी ईश्वरीय सौगातव भेंट कर सम्मानित किया गया। ब्रम्हा कुमारी कविता बहन ने  सभी को राजयोग द्वारा गहन शांति की अनुभूति कराई।” स्वर्ग का द्वार खोलेगी नारी” पर कुछ. परिधी ने कविता सुनाई।ब्रह्मा कुमारी सीमा बहन ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया  साथ ही कार्यक्रम का कुशल संचालन भी किया ।

 

Continue Reading

Current events

रक्तदान शिविर ब्रह्माकुमारीज राजगढ़, मध्य प्रदेश

Published

on

प्रेस विज्ञप्ति

*ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित विशाल रक्तदान अभियान, 212 यूनिट रक्त एकत्रित कर बनाया नगर का रिकॉर्ड।*

*यह राजगढ़ नगर में अभी तक का सर्वाधिक आंकड़ा है।*

*ब्रह्मकुमारी बहनों ने भी बढ़-चढ़कर के किया रक्तदान*

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय राजगढ़ एवं समाज सेवा प्रभाग की ओर से संस्था की पूर्व मुख्य प्रशासिका आदरणीय राजयोगिनी डॉ. दादी प्रकाशमणि जी की 18 वीं पुण्यतिथि को विश्व बंधुत्व दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर एवं दादी जी को पुष्प अर्पित कर किया गया । इस अवसर पर राज्य मंत्री नारायण सिंह पंवार, विधायक अमर सिंह यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष चंदरसिंह सोंधिया, अपर कलेक्टर शिव प्रसाद मणराह, पूर्व विधायक रघुनंदन शर्मा, ब्रह्माकुमारी के जिला प्रभारी ब्रह्माकुमारी मधु दीदी, एडिशनल एसपी के.एल. बंजारे, जिला पंचायत एडिशन अर्पित गुप्ता, एसडीएम निधि भारद्वाज एवं पुलिस फोर्स, जनपद अध्यक्ष फूल सिंह तंवर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर शोभा पाटिल, सिविल सर्जन डॉक्टर नितिन पटेल, नगर अध्यक्ष विनोद साहू, पूर्व विधायक हेमराज कल्पौनी, जिला कांग्रेस महामंत्री राशीद जमील, पूर्व विधायक प्रतापसिंह मंडलोई, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मोना सुस्तानी, रिटायर्ड एसडीओ एवं समाजसेवी प्रताप सिंह सिसोदिया उपस्थित रहे।

बीके मधु दीदी ने दादी जी के सेवामय जीवन को स्मरण करते हुए कहा कि “दादी जी ने सदैव विश्व शांति, प्रेम और सहयोग का संदेश दिया।” दादी प्रकाशमणि जी का सम्पूर्ण जीवन शांति, प्रेम और भाईचारे को समर्पित था। उन्होंने यह सिखाया कि जाति, धर्म, भाषा या संस्कृति चाहे कोई भी हो, हम सब आत्माएँ परमात्मा की संतान हैं। इस दृष्टि से हम सभी में आपसी बंधुत्व और सहयोग की भावना जाग्रत होनी चाहिए। दादी जी का सपना था कि हर मनुष्य अपने भीतर की दिव्यता को पहचाने और “वसुधैव कुटुम्बकम्” की भावना के साथ जीए। इस अवसर पर राज्य मंत्री नारायण सिंह पंवार ने ब्रह्माकुमारी संस्था की प्रशंसा करते हुए एवं दादी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि दादी एक ऐसी शख्सियत थी जो इस संस्था को एक उच्च शिखर की ओर ले गई। उनकी सेवाओं को आज हम प्रत्यक्ष रूप में देख रहे हैं। दादी जी का समर्पण भाव एवं विश्व बंधुत्व भाव के कारण ही आज संपूर्ण भारत में एक विशाल रक्तदान महादान जैसा कार्य किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक रघुनंदन शर्मा जिला पंचायत अध्यक्ष चंद्रसिंह सोंधिया ने भी शुभकामनाएं व्यक्त की।
आयोजित रक्तदान शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष चंदर सिंह सोंधिया, जिला पंचायत एडिशनल सीईओ अर्पित गुप्ता सहित जिले भर से आए हुए भाई-बहन एवं राजगढ़ शहर के सभी सामाजिक संस्थाएं, शासकीय कर्मचारी, अधिकारी, राजनेता एवं आमजन व संस्थान से जुड़े 212 सदस्य जिसमें 161 भाई और 51 मातृ शक्तियों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। शिविर में चिकित्सकों एवं नर्सों की विशेष टीम ने सुरक्षित वातावरण में रक्तदान की प्रक्रिया सम्पन्न करवाई तथा सभी का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया।अनेक गणमान्य अतिथियों ने दादी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की और रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह भेंट किए। कार्यक्रम का सफल संचालन बी.के सुमित्रा बहन ने किया। समाजसेवी प्रताप सिंह सिसोदिया ने कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का एवं रक्तदाताओं तथा इस कार्य को सफल बनाने में परोक्ष अपरोक्ष रूप से सहयोग करने वाले का आभार व्यक्त किया।

Continue Reading

Current events

Divine Angel’s Summer Camp, Brahmakumaris, Rajgarh, M.P

Published

on

Continue Reading

Program

दादी रतन मोहिनी जी श्रद्धांजलि , ब्रह्माकुमारीज राजगढ़(m.p)

Published

on


 


Continue Reading

Brahma Kumaris Rajgarh Biaora