Connect with us

Uncategorized

Rajgarh (M.P.):- Christmas milan samaroh

Published

on

IMG_20171214_133011 IMG_20171214_133155 IMG_20171214_134045 IMG_20171214_143624 IMG_20171214_151608

मध्यप्रदेश राजगढ़ सेवा केंद्र पर सेंट मैरी चर्च कंपाउंड में कृपा वेलफेयर सोसायटी द्वारा शांति और प्रेम का प्रतीक क्रिसमस पर क्रिसमस  मिलन समारोह का आयोजन किया गया इस अवसर पर ब्रह्माकुमारीज को भी आमंत्रित किया गया l इस अवसर पर प्रभु ईसा की मूर्ति को चरणी में लिटाकर  कैंडल जलाकर आरती की गयी l  इसके पश्चात दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गयाl इस शुभ अवसर पर राजगढ़ सेवा केंद्र प्रभारी ब्रम्हाकुमारी मधु ने  परमात्मा का परिचय देते हुए कहा की  प्रभु यीशु ने कहा है की  भगवान  प्रकाशमान है और मैं उनका बच्चा हूं l इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण अधिकारी   श्याम बाबू खरे, राजेश्वर कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल ,जॉर्ज थोप्पिल   , कृपा वेलफेयर सोसाइटी के डायरेक्टर, फादर सुनील, उज्जैन से पधारे  बिशप  स्वामी  sebastein wadekal  , खिलचीपुर से पधारे  मदर टेरेसा स्कूल के मैनेजर फादर सजी,फादर  पॉल , फादर  जैक्सन , किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य रश्मि तिवारी , समाज सेवी संजीव सक्सेना मुख्य रूप से उपस्थित रहे और अपने विचार रखे l  इस मोके  पर प्रेम प्रगति स्कूल के मंदबुद्धि  बच्चों ने भी अपनी प्रस्तुति दी l  इस कार्यक्रम में 17 गांव से माताएं, भाई एवं बच्चे उपस्थित रहे l  गांव के बच्चों ने ड्रामा के द्वारा शांति, प्रेम ,एकता और स्वच्छता का संदेश दिया l  इस अवसर पर सभी अतिथियों ने केक काटकर   खुशियां मनाई l सभी अतिथियों  का तिलक एवं पुष्टाहार के द्वारा स्वागत किया गया l इस अवसर पर  संता ने सभी को  खुशियां बांटीl

 

Continue Reading

Uncategorized

Bakhed,m.p.:- Geeta pravachan.

Published

on

Continue Reading

Uncategorized

Khujner,M.P.:- Navratri jhanki 2022

Published

on

Continue Reading

Uncategorized

Chhapiheda,m.p.:- Rajyog shivir

Published

on

Continue Reading

Brahma Kumaris Rajgarh Biaora