news
Pachore, m. p. :- shivratri celebration.

प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक 1/03/ 2022
*पचोर।ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र पर शिवरात्रि का पर्व सर्वधर्म समभाव महोत्सव के रूप में मनाया गया।*
जिसमें सभी धर्म के अनुयाई उपस्थित हुए।
प्रार्थना निकेतन से फादर रायस जान, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष भाजपा अशरफ कुरेशी, पूर्व संसदीय सचिव हनुमान प्रसाद गर्ग, नगर परिषद अधिकारी पवन मिश्रा एवं बंटी छाबड़ा उपस्थित रहे,
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से किया गया जिसमें नगर के पत्रकार अजय साहू एवं शैलेंद्र शर्मा भी सम्मिलित हुए।
फादर रॉयस जॉन नेट शुभकामनाएं देते हुए कहां की हर मनुष्य को प्रेम करना चाहिए प्रभु हम सभी को प्रेम करना सिखाते हैं हमारे पड़ोसी के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए भाईचारे शांति और एकता को कायम रखना है।
अशरफ कुरेशी ने बताया कि ब्रह्माकुमारी संस्था विश्व को एकता शांति और भाईचारा स्थापित करने का कार्य कर रहा है जो कि हम उनके ऋणी रहेंगे उनके कार्यों को देख कर हमें बहुत खुशी होती है की एक विश्व एक परिवार की भावना को पूरा करने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं ।
बंटी छाबड़ा ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सभी को इस संस्थान से जुड़ना चाहिए और इनके द्वारा सिखाया जाने वाला राजयोग ध्यान को हमारे जीवन में अपनाना चाहिए।
हनुमान प्रसाद गर्ग ने कहा कि भगवान शिव ने सृष्टि को बचाने के लिए विष पिया है हमें भी कुछ ना कुछ बुराइयों को त्यागना चाहिए और दूसरों को सम्मान देना ,सभी से प्रेम करना सब के प्रति शुभकामना शुभकामना रखना है।
पवन मिश्रा हमें स्वच्छता का ध्यान रखना है जहां स्वच्छता होती है वहां प्रभु का वास होता है बाहर के स्वच्छता के साथ-साथ मन की स्वच्छता का भी ध्यान रखें मन में किसी के प्रति द्वेष भावना ना रखें अपने पड़ोसी से अच्छा व्यवहार करें मिलजुल कर रहे एकता एवं भाईचारे से ही काम लेवें।
अजय साहू एवं शैलेंद्र शर्मा ने शिवरात्रि पर शुभकामनाएं दी
ब्रह्माकुमारी मधु दीदी ने शिवरात्रि का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए कहा कि हम सभी शिव के लिए रात्रि नाम देते हैं जबकि किसी बच्चे का जन्म रात को होता है तो भी हम जन्मदिन मनाते हैं , देवताओं के लिए भी जन्माष्टमी या रामनवमी मनाते हैं लेकिन शिव का अर्थ कल्याणकारी है अर्थात जब कलयुग मैं अज्ञानता के कारण पापाचार, अत्याचार, भ्रष्टाचार बढ़ने लगता है तब भगवान शिव कलयुग रुपए घोर अंधियारी रात्रि में प्रकट होते हैं और अज्ञानता का नाश कर ज्ञान का प्रकाश फैला कर नर को नारायण बनाने का कार्य करते हैं। वह समय अभी चल रहा है।
ब्रह्माकुमारी वैशाली दीदी ने राजयोग ध्यान कराया एवं शांति की अनुभूति कराई।
अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भेंट की गई, झंडा वंदन एवं प्रसादी वितरित की गई कन्याओं के द्वारा सुंदर -सुंदर नृत्य प्रस्तुत किए गए, सूरज गुप्ता एवं सतीश गुप्ता ने गीतों की प्रस्तुति दी ।
Brahmakumaris Rajgarh
88 वीं महाशिवरात्रि महोत्सव पर्व राजगढ मध्य प्रदेश -2024

प्रेस विज्ञप्ति
खुशी महोत्सव, परायण चौक राजगढ़ ,दिनांक 5 मार्च 2024
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय
की ओर से पारायण चौक मेंन मार्केट राजगढ़ में महाशिवरात्रि महोत्सव के अंतर्गत चार दिवसीय द्वादश ज्योतिर्लिं झांकी एवं जीवन को खुशियों से संपन्न बनाने के लिए
*सुख को जीवन में आने का अवसर दो* ….. विषय पर तीन दिवसीय प्रवचन मला रात्री 8 से 10 तक रखी गई। ब्रम्हाकुमारी सुरेखा बहन ने प्रवचन के पहले दिन खुश रहने की विधिया बताई। उन्होंने कहा कि हमें यह अमूल्य जीवन एक लक्ष्य के साथ जीना चाहिए। क्योंकि जो लोग एक मकसद के साथ आगे बढ़ते हैं वह जिंदगी मे आने वाली परिस्थितियों से कभी हारते नहीं लेकिन उन्होंने खेल समझकर के आगे बढ़ते हैं आगे बढ़ाने के लिए निरंतर गतिशील रहना चाहिए। समारोह में गुब्बारे उड़ाकर सभी ने अपनी खुशी का इजहार किया, धूमधाम से खुशियों का महोत्सव मनाया।
उन्होंने बताया कि खुशी जैसा खजाना नहीं। खुशी जैसी खुराक नहीं और चिंता जैसा रोग नहीं। जिसका मन खुश रहता है उसकी बुद्धि शांत व स्थिर रहती है। खुशी परमात्मा के द्वारा दिया गया उपहार है, इच्छुक व्यक्ति इसे नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन लाखों रुपये देकर भी इसे खरीदा नहीं जा सकता। उन्होने खुश रहने के नुस्खे बताते हुए कहा कि खुश रहने के लिए सदैव वर्तमान में जीए। तनाव का सबसे बड़ा कारण ही है कि अक्सर करके मनुष्य या तो भूतकाल में जीता है या भविष्य की चिंता में रहता है। वर्तमान में कम जीते हैं । अन्त में सभी से खुश रहने का संकल्प कराया। इस अवसर राजेंद्र जोशी काका समाजसेवी प्रताप सिंह सिसोदिया, आरसी शर्मा, शिवनारायण मौर्य ब्रह्मा कुमारीज की जिला प्रभारी ब्रह्माकुमारी मधु दीदी सहित सेवाकेंद्र की बहने व बड़ी संख्या में शहर के एवं संस्था से जुड़े सदस्य उपस्थित रहे।
news
Rishab hospital inauguration at “lasuldi maharaj” Rajgarh (m.p.) 2023

मधु दीदी’ विधायक रामचंद्र दांगी अन्य गणमान्य जन रिबन काट ऋषभ हॉस्पिटल का उद्घाटन करते हुए
डॉ रामेश्वर दांगी को ईश्वरी सौगात देते हुए ब्रम्हाकुमारी मधु दीदी ब्रम्हाकुमारी लक्ष्मी दीदी विधायक श्री रामचंद्र दांगी जी एवं अन्य गणमान्य जन।
ब्यावरा ( राजगढ़) में
*रिषभ हेल्थ हॉस्पिटल* के शुभारंभ पर ब्रह्माकुमारी दीदियों को मुख्य रूप से आमंत्रित किया गया । जिला प्रभारी आदरणीय मधु दीदी जी के द्वारा रिबन काटकर उद्घाटन किया गया। जिसमें विधायक रामचंद्र दांगी , वरिष्ठ डॉ भारत वर्मा , डॉ रामेश्वर दांगी , दांगी समाज के जिलाध्यक्ष रामबांस दांगी , स्थानीय सेवा केंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी दीदी , तेजस्वी दीदी , सुरेखा दीदी ईश्वरीय परिवार के वरिष्ठ सदस्य भ्राता अरविंद सक्सेना जी , अंत में आदरणीय मधु दीदी जी ने सभी को परमात्मा संदेश देकर शुभकामनाएं दी और डॉ रामेश्वर दांगी जी को ईश्वरीय सौगात भेंट की , इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य उपस्थित रहे
Brahmakumaris Rajgarh
Chhapiheda,m.p.:-15 August and Rakhi celibration.

75 वीं आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत घर-घर तिरंगा अभियान एवं पावन रक्षाबंधन पर्व पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय छापीहेड़ा के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन दीप जलाकर किया गया।
जिसमें मुख्य रुप से नगर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रवीण विसालिया , पार्षद राज राजेश जी के सिवा ईश्वर जी तंवर ,बद्रीलाल जी रजक, नीरज सेठिया ,शकील मंसूरी जी, बालचंद दांगी, डॉक्टर ओम प्रकाश पाटीदार, डॉक्टर मोहित गुप्ता,ब्रम्हाकुमारी जिला प्रभारी मधु दीदी जी, स्थानीय सेवा केंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी सीमा, उपस्थित रहे।
रक्षाबंधन का अध्यात्मिक रहस्य बताते हुए ब्रह्माकुमारी मधु ने कहा कि रक्षाबंधन का पर्व बहुत महान है । आज मनुष्य इसके महत्व को भूल चुका है सिर्फ रस्में बनकर के रह गई है । आज मनुष्य तन की रक्षा, मन की रक्षा , धन की रक्षा , संबंधों की रक्षा चाहता है परंतु मनुष्य मनुष्य की रक्षा नहीं कर सकता । शास्त्रों में दिखाते हैं कि जब द्रोपती की लाज आन पड़ी तब स्वयं श्री कृष्ण ने रक्षा की थी। एक परमपिता परमात्मा के साथ मन बुद्धि जोड़ने से पवित्र बंधन बांधने से वहीं हमारी रक्षा करता है। गीता में परमात्मा ने कहा है मनुष्य स्वयं का मित्र और स्वयं का शत्रु होता है। स्वतंत्रता दिवस के विषय में बताते हुए कहा की देश आजाद तो हो गया है परंतु हमे स्वयं को बुराइयों के बंधन से मुक्त करना है।तब ही sacchi स्वतंत्रता मानी जायेगी। इस अवसर पर मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों ने रक्षाबंधन के पावन पर्व की शुभकामनाएं दी ।इसके पश्चात ध्वज फहराया गया । सभी अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भेंट कर सम्मानित किया गया। सभी को ईश्वरीय रक्षासूत्र बांधा गया एवं ईश्वरीय वरदान दिए गए ।
-
Program1 year ago
“होली” महोत्सव ब्रह्माकुमारी राजगढ़ mp-2024
-
Program2 years ago
“श्री कृष्ण जन्माष्टमी” राजगढ़ मध्य प्रदेश-2023
-
Program1 year ago
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस राजगढ मध्य प्रदेश-2024
-
Brahmakumaris Rajgarh2 years ago
Geeta jayanti program 2023
-
Brahmakumaris Rajgarh2 years ago
“विश्व पर्यावरण दिवस “राजगढ़ मध्य प्रदेश-2023
-
Program1 year ago
श्रीमद भगवत गीता प्रवचन ग्राम मोरचाखेड़ी राजगढ -2024
-
Program2 years ago
“खुशियों की बहार परमात्मा के द्वार “-जिला जेल राजगढ़ मध्य प्रदेश -2023
-
Brahmakumaris Rajgarh1 year ago
“मेरा भारत व्यसन मुक्त भारत “जिला जेल राजगढ़ एमपी-2024