Connect with us

Program

Khilchipur mp shivjayanti

Published

on

 

P*नगर के सैकड़ों लोगों ने परमपिता परमात्मा शिव के अवतरण का आध्यात्मिक रहस्य समझा*
खिलचीपुर राजगढ़ – प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय खिलचीपुर के स्थानीय सेवा केंद्र के द्वारा 87वी त्रिमूर्ति शिवजयंती महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम का शुभारभ दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके अंतर्गत पूरे नगर में विशाल भोलेनाथ की बारात शोभायात्रा निकालकर पूरे नगर में शिव संदेश दिया, इस कार्यक्रम में राजगढ़ जिले के सभी सेवा केंद्रों से भाई बहनों ने शिरकत की, उसके पश्चात स्टेज कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक प्रियव्रत सिंह खींची ने अपने उद्धबोधन में कहा -समस्याएं जीवन भर रहेंगे परंतु समाधान के लिए ब्रम्हाकुमारी जैसी आध्यात्मिक संस्था से जुड़ना आवश्यक है, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक रामप्रसाद दांगी ने कहा-संसार में तीन प्रकार के स्तर हैं परमात्मा, आत्मा, महात्मा और ब्रम्हाकुमारी से जुड़े सभी लोग महात्मा की श्रेणी में आते हैं, राजगढ़ जिले की प्रभारी ब्रह्माकुमारी मधु दीदी ने कहां- परमपिता परमात्मा शिवभोलेनाथ धरती पर आकर अपना दिव्य कर्तव्य रहे हैं जिससे इस दुनिया को फिर से स्वर्णिम दुनिया बना रहे हैं। ब्रह्माकुमारी सुरेखा बहन ने शिवरात्रि का आध्यात्मिक रहस्य समझाया साथ ही इस कार्यक्रम में अन्य अतिथि के रूप में खिलचीपुर नगर पालिका अध्यक्ष रामजानकी मालाकार, मेड़तवाल समाज की राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती संगीता सराफ, मेड़तवाल समाज के नगर अध्यक्ष दिनेश सिंघी जी, पूर्व जनपद अध्यक्ष जगदीश दांगी जी, पूर्व जनपद अध्यक्ष धनराज सिंह खींची जी, प्रोफेसर पीडी गुप्ता जी, नगर परिषद के समस्त पार्षद गण एवं नगर के सभी पत्रकार बंधु, थाना प्रभारी, राजगढ़ जिले की समस्त ब्रह्माकुमारी बहने। कपिल भाई ग्रुप ने लघु नाटिका प्रस्तुति दी , कुमारी मनीषा, कुमारी माही, कुमारी पूर्वी ने भी सुन्दर नृत्य प्रस्तुति दी। पी डी गुप्ता जी आए हुए सभी मेहमानों का आभार माना इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालन ब्रह्माकुमारी सुमित्रा ने किया एवं नगर के सैकड़ों भाई बहनों ने इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर शिवजयंती महोत्सव मनाया।

Continue Reading

Current events

Divine Angel’s Summer Camp, Brahmakumaris, Rajgarh, M.P

Published

on

Continue Reading

Program

दादी रतन मोहिनी जी श्रद्धांजलि , ब्रह्माकुमारीज राजगढ़(m.p)

Published

on


 


Continue Reading

Brahmakumaris Rajgarh

किसान सम्मान कार्यक्रम, राजगढ़, मध्य प्रदेश

Published

on

*पारंपरिक कृषि को बढ़ावा देने ब्रह्माकुमारीज में हुआ किसान जागृति सम्मेलन*

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शिव वरदान भवन राजगढ में दिनांक 27.11.2024 को परमात्मा की याद से कृषि कार्य की शुरुआत करने,पारंपरिक कृषि को बढ़ावा देने, रासायनिक खाद्य से होने वाले दुष्परिणामों से कृषकों को जागृत हेतू ” *योगिक एवं जैविक कृषि जागृति सम्मेलन तथा किसान सम्मान समारोह “* कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप में पूर्व विधायक हेमराज कल्पोनी, कृषि उपसंचालक हरीश मालवीय, जिला प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य किसान मोर्चा संघ नाथू सिंह तोमर,ब्रह्माकुमारीज की जिला प्रभारी बीके मधु दीदी , प्रताप सिंह सिसोदिया, ग्राम रोज्या के सरपंच जगदीश दांगी सहित बड़ी संख्या में कालीपीठ ,हिरनखेड़ी, खारचाखेड़ी, मोतीपुरा सहित आसपास के गांवो के किसान भाई उपस्थित रहे।
बीके मधु दीदी ने कहा कि – अच्छी पैदावार के लिए हमें प्रकृति के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध स्थापित करना होगा अगर हम फसल को परमात्मा की याद के पवित्र प्रकंपन देंगे तो फसल भी अच्छी ,शुद्ध व गुणवत्ता पूर्वक होगी। आज रासायनिक खाद का अंधाधुंध उपयोग किया जा रहा उसके बावजूद भी फसल बोवनी से लेकर काटने तक अगर हिसाब करें तो घाटा ही हो रहा है तो क्यों ना पुरानी पद्धति से भगवान को याद कर खेती में जैविक खाद का उपयोग कर सात्विक फसल उत्पादन करें जिससे स्वस्थ और सुखी समाज का निर्माण हो।
जिला कृषि उपसंचालक अधिकारी श्री हरीश मालवीय ने जैविक खेती के लिए खाद बनाने , जैविक फसल उत्पादन व वितरण की पूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराते हुए शुभकामनाएं दी । पहले हमारे गांव में धरती माता की पूजा करके कृषि कार्य शुरू करते थे जिससे जो फसल उत्पन्न होती थी उसके सेवन से तन तंदुरुस्त रहता था, आज लोभ वश अधिक फसल उत्पन्न करने के लिए हम बीमारियों को बढ़ावा दे रहे हैं इससे हमें और हमारे समाज को बचाना है उक्त विचार हेमराज कल्पोनी ने व्यक्त किये।
नाथू सिंह तोमर ने कम से कम कुछ हिस्सों पर मेड बंदी कर पूर्णता जैविक और योगक खेती करने पर जोर दिया।। अंत में सभी किसान भाइयों का पगड़ी, अपर्णा ,जैविक खेती बनाने की पुस्तिका,व स्लोगन कार्ड देखकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन व परमात्मा अनुभूति ब्रह्माकुमारी सुमित्रा बहन ने कराई।

Continue Reading

Brahma Kumaris Rajgarh Biaora