news
Basant panchami, (Kharchakhedi, Rajgarh, M. P. )
Rajgarh,mp.:- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय राजगढ़ द्वारा ग्राम खारचाखेडी में बसंत उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर ब्रह्मा कुमारीज की जिला प्रभारी बीके मधु ,सारंगपुर संचालिका बीके भाग्यलक्ष्मी , तलेन सेवा केंद्र संचालिका बीके लक्ष्मी, पचोर सेवाकेंद्र संचालिका बीके वैशाली सहित अन्य ब्रम्हाकुमारी बहनों ने दीप प्रज्वलन कर बसंत उत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन किया ।
ब्रह्माकुमारी मधु ने बसंत पंचमी का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए कहा कि ब्रह्माजी ने अपने संकल्पों से सृष्टि की रचना की और उसमें सरस्वती जी को रचा और परमात्मा द्वारा मिले ज्ञान को उन्हें प्रदान किया ,जिस ज्ञान का सरस्वती जी ने मनन चिंतन कर सहज रूप में सभी के सामने रखा । इसलिए उन्हें विद्या की देवी ज्ञान की देवी सरस्वती कहा जाता है । सरस्वती के हाथों में माला दिखाई जाती है जो निरंतर परमात्मा के स्मरण में रहने का यादगार है। साथ ही श्वेत वस्त्र धारण किए हुए दिखाया गया है जो स्वच्छता और पवित्रता का प्रतीक है अर्थात हमें अपने मन-बुद्धि को स्वच्छ रखना है तभी उसमें दिव्य ज्ञान धारण हो सकेगा । माँ सरस्वती जी को हंसवाहिनी भी कहा गया है अर्थात हंस पर विराजमान। हंस की विशेषता होती है वह मोती और पत्थरों को अलग अलग कर देता है और केवल मोती को ही चुकता है । हमें भी सब की विशेषताओं को ही अपने मन बुद्धि में धारण करना है हंस बुद्धि बनना है भाग्यलक्ष्मी ने कहां की अभी सभी का मन सूख गया है अर्थात ना जीवन में सुख है ,न शांति है ,न खुशी है ना ही उमंग उत्साह है । परमात्मा दिव्य ज्ञान देकर हमें सदा बसंत अर्थात सदा खुशनुमा हर्षोल्लास से भरपूर कर देते हैं । हमें हमेशा अपने बुद्धि को दिव्य बनाए रखना है । व जीवन देवी गुणों से भरपूर बनाना है ताकि हमारा जीवन सदा बसंत बन सके। गांव मे आई सभी ब्रह्माकुमारी बहनों का आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गंगाबाई सरावत एवं उनके परिवार जनों ने का श्रीफल माला एवं अंगवस्त्र के द्वारा सम्मान किया गया वही गंगाबाई के परिवार वालों को बीके मधु द्वारा ईश्वरी सौगात दी गई इस अवसर पर ईश्वरी संस्था से जुड़े महेश गुप्ता ने अपना अनुभव सुनाते हुए कहा कि अगर हम इस ज्ञान से जुड़े रहेंगे तो जीवन में बसंत है अन्यथा हमारे जीवन का समझे बस अंत है। बीके मधु ने आत्मा परमात्मा का विस्तार पूर्वक ज्ञान समझाया वही बीके वैशाली ने सबको योगा अनुभूति कराई इस अवसर पर सुंदर राधा कृष्ण की झांकी सजाई गई व राधा कृष्ण बनी कुमारी वंशिका वह कुमारी खुशी द्वारा रास किया गया। आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर कपिल गुप्ता एवं उनके ग्रुप द्वारा निस्वार्थ कर्म पर बहुत प्रेरणादायक ड्रामा प्रस्तुत किया गया जिसको ग्राम वासियों ने खूब सराहा। कार्यक्रम के अंत में शिव ध्वज लहराया एवं ब्रह्मा कुमारी संगीता द्वारा सुख शांति प्रेम से व व्यसन मुक्त रहने की प्रतिज्ञा कराई।
Brahmakumaris Rajgarh
ब्लड डोनेशन कैंप पेपर न्यूज़ ब्रह्माकुमारीज, राजगढ़
Brahmakumaris Rajgarh
88 वीं महाशिवरात्रि महोत्सव पर्व राजगढ मध्य प्रदेश -2024
प्रेस विज्ञप्ति
खुशी महोत्सव, परायण चौक राजगढ़ ,दिनांक 5 मार्च 2024
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय
की ओर से पारायण चौक मेंन मार्केट राजगढ़ में महाशिवरात्रि महोत्सव के अंतर्गत चार दिवसीय द्वादश ज्योतिर्लिं झांकी एवं जीवन को खुशियों से संपन्न बनाने के लिए
*सुख को जीवन में आने का अवसर दो* ….. विषय पर तीन दिवसीय प्रवचन मला रात्री 8 से 10 तक रखी गई। ब्रम्हाकुमारी सुरेखा बहन ने प्रवचन के पहले दिन खुश रहने की विधिया बताई। उन्होंने कहा कि हमें यह अमूल्य जीवन एक लक्ष्य के साथ जीना चाहिए। क्योंकि जो लोग एक मकसद के साथ आगे बढ़ते हैं वह जिंदगी मे आने वाली परिस्थितियों से कभी हारते नहीं लेकिन उन्होंने खेल समझकर के आगे बढ़ते हैं आगे बढ़ाने के लिए निरंतर गतिशील रहना चाहिए। समारोह में गुब्बारे उड़ाकर सभी ने अपनी खुशी का इजहार किया, धूमधाम से खुशियों का महोत्सव मनाया।
उन्होंने बताया कि खुशी जैसा खजाना नहीं। खुशी जैसी खुराक नहीं और चिंता जैसा रोग नहीं। जिसका मन खुश रहता है उसकी बुद्धि शांत व स्थिर रहती है। खुशी परमात्मा के द्वारा दिया गया उपहार है, इच्छुक व्यक्ति इसे नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन लाखों रुपये देकर भी इसे खरीदा नहीं जा सकता। उन्होने खुश रहने के नुस्खे बताते हुए कहा कि खुश रहने के लिए सदैव वर्तमान में जीए। तनाव का सबसे बड़ा कारण ही है कि अक्सर करके मनुष्य या तो भूतकाल में जीता है या भविष्य की चिंता में रहता है। वर्तमान में कम जीते हैं । अन्त में सभी से खुश रहने का संकल्प कराया। इस अवसर राजेंद्र जोशी काका समाजसेवी प्रताप सिंह सिसोदिया, आरसी शर्मा, शिवनारायण मौर्य ब्रह्मा कुमारीज की जिला प्रभारी ब्रह्माकुमारी मधु दीदी सहित सेवाकेंद्र की बहने व बड़ी संख्या में शहर के एवं संस्था से जुड़े सदस्य उपस्थित रहे।
news
Rishab hospital inauguration at “lasuldi maharaj” Rajgarh (m.p.) 2023
मधु दीदी’ विधायक रामचंद्र दांगी अन्य गणमान्य जन रिबन काट ऋषभ हॉस्पिटल का उद्घाटन करते हुए
डॉ रामेश्वर दांगी को ईश्वरी सौगात देते हुए ब्रम्हाकुमारी मधु दीदी ब्रम्हाकुमारी लक्ष्मी दीदी विधायक श्री रामचंद्र दांगी जी एवं अन्य गणमान्य जन।
ब्यावरा ( राजगढ़) में
*रिषभ हेल्थ हॉस्पिटल* के शुभारंभ पर ब्रह्माकुमारी दीदियों को मुख्य रूप से आमंत्रित किया गया । जिला प्रभारी आदरणीय मधु दीदी जी के द्वारा रिबन काटकर उद्घाटन किया गया। जिसमें विधायक रामचंद्र दांगी , वरिष्ठ डॉ भारत वर्मा , डॉ रामेश्वर दांगी , दांगी समाज के जिलाध्यक्ष रामबांस दांगी , स्थानीय सेवा केंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी दीदी , तेजस्वी दीदी , सुरेखा दीदी ईश्वरीय परिवार के वरिष्ठ सदस्य भ्राता अरविंद सक्सेना जी , अंत में आदरणीय मधु दीदी जी ने सभी को परमात्मा संदेश देकर शुभकामनाएं दी और डॉ रामेश्वर दांगी जी को ईश्वरीय सौगात भेंट की , इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य उपस्थित रहे
-
Program2 years ago“होली” महोत्सव ब्रह्माकुमारी राजगढ़ mp-2024
-
Program2 years ago“श्री कृष्ण जन्माष्टमी” राजगढ़ मध्य प्रदेश-2023
-
Program2 years agoअंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस राजगढ मध्य प्रदेश-2024
-
Brahmakumaris Rajgarh2 years ago“विश्व पर्यावरण दिवस “राजगढ़ मध्य प्रदेश-2023
-
Brahmakumaris Rajgarh2 years agoGeeta jayanti program 2023
-
Program2 years agoश्रीमद भगवत गीता प्रवचन ग्राम मोरचाखेड़ी राजगढ -2024
-
Brahmakumaris Rajgarh1 year ago“मेरा भारत व्यसन मुक्त भारत “जिला जेल राजगढ़ एमपी-2024
-
Program2 years ago“खुशियों की बहार परमात्मा के द्वार “-जिला जेल राजगढ़ मध्य प्रदेश -2023



























