Connect with us

Program

” आध्यात्मिक उन्नति का आधार श्रेष्ठ गुरु का सानिध्य”- राजगढ़( मध्य प्रदेश)-2023

Published

on

 

*आध्यात्मिक उन्नति का आधार श्रेष्ठ गुरु का सानिध्य – बीके सुमित्रा दीदी*

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में मनाया गया गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम। जिसका उद्घाटन बमबम आश्रम के प्रमुख श्री महंत गोदावरी पुरी जी, गीता मानस प्रचार समिति के महासचिव अशोक शर्मा, समाजसेवी प्रताप सिंह सिसोदिया, रिटायर्ड स्टेनोग्राफर मूलचंद चक्रवर्ती, बीके सीमा दीदी, बीके कविता दीदी, बीके सुमित्रा दीदी ने दीप प्रज्वलित कर किया।बीके सुमित्रा दीदी ने शुभकामना देते हुए कहा कि गुरु पूर्णिमा के दिन विशेष अपने गुरु के प्रति श्रद्धा भाव आदर भाव प्रकट करने का दिवस है। शास्त्रों में गुरु के स्थान को सर्वश्रेष्ठ माना गया है। गुरु पूर्ण मां है, जो मनुष्य मात्र को अपने समान संपूर्णता की ओर ले जाने वाला है। आज के दिन गुरु दक्षिणा का विशेष महत्व होता है।दक्षिणा मे दो शब्द आते हैं, द और क्षीण अर्थात अपने जीवन की कमी कमजोरियो को गुरु पर समर्पित कर देना ही गुरु के प्रति सच्ची श्रद्धा और सम्मान है। गुरु के अंदर कोई गुरूर नहीं होता है, गुरु ही एक ऐसा शिल्पकार है, जो हमारी कमियों को जानते हुए भी उन कमियों को खुशियों में बदल देने का सामर्थ रखते हैं। इस अवसर पर अशोक शर्मा ने गुरु की महिमा करते हुए कहा की सबसे श्रेष्ठ गुरु शिव महादेव है जो गुरुओ का भी गुरु परम सतगुरु है। हमें अपने जीवन में जिनसे भी सीखने को मिले उनसे सीखना चाहिए और उनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए। वही प्रताप सिंह सिसोदिया ने बताया कि एक श्रेष्ठ गुरु ही हमें श्रेष्ठ राह दिखा सकते हैं,हमें जीवन भर एक शिष्य की भांति सीखते रहना है सीखना कभी भी बंद नहीं करना है। गुरु के प्रति दिल मे सच्ची सत्य निष्ठा एवं प्रगाढ़ प्रेम होने से हर पल हमें गुरु का सानिध्य महसूस होता है। वही महंत श्री गोदावरी पूरी जी ने गुरु की महिमा करते हुए बताया कि जैसे ऋषि दत्तात्रेय ने अपने जीवन में 24 गुरु किए थे इसी तरह हर मनुष्य को अपने जीवन में श्रेष्ठ मार्ग की ओर बढ़ने के लिए गुरु अवश्य करना चाहिए। मूलचंद चक्रवर्ती ने भी अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की इस अवसर पर कुमार देवराज एवं कुमार प्रवेश ने गुरु महिमा पर गीत व कविता प्रस्तुत की। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भेंट की गई। इस मौके पर संस्था से जुड़े हुए सैकड़ों भाई-बहन मौजूद रहे। अंत में सभी को प्रसादी वितरण की गई।

 

Continue Reading

Current events

Divine Angel’s Summer Camp, Brahmakumaris, Rajgarh, M.P

Published

on

Continue Reading

Program

दादी रतन मोहिनी जी श्रद्धांजलि , ब्रह्माकुमारीज राजगढ़(m.p)

Published

on


 


Continue Reading

Brahmakumaris Rajgarh

किसान सम्मान कार्यक्रम, राजगढ़, मध्य प्रदेश

Published

on

*पारंपरिक कृषि को बढ़ावा देने ब्रह्माकुमारीज में हुआ किसान जागृति सम्मेलन*

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शिव वरदान भवन राजगढ में दिनांक 27.11.2024 को परमात्मा की याद से कृषि कार्य की शुरुआत करने,पारंपरिक कृषि को बढ़ावा देने, रासायनिक खाद्य से होने वाले दुष्परिणामों से कृषकों को जागृत हेतू ” *योगिक एवं जैविक कृषि जागृति सम्मेलन तथा किसान सम्मान समारोह “* कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप में पूर्व विधायक हेमराज कल्पोनी, कृषि उपसंचालक हरीश मालवीय, जिला प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य किसान मोर्चा संघ नाथू सिंह तोमर,ब्रह्माकुमारीज की जिला प्रभारी बीके मधु दीदी , प्रताप सिंह सिसोदिया, ग्राम रोज्या के सरपंच जगदीश दांगी सहित बड़ी संख्या में कालीपीठ ,हिरनखेड़ी, खारचाखेड़ी, मोतीपुरा सहित आसपास के गांवो के किसान भाई उपस्थित रहे।
बीके मधु दीदी ने कहा कि – अच्छी पैदावार के लिए हमें प्रकृति के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध स्थापित करना होगा अगर हम फसल को परमात्मा की याद के पवित्र प्रकंपन देंगे तो फसल भी अच्छी ,शुद्ध व गुणवत्ता पूर्वक होगी। आज रासायनिक खाद का अंधाधुंध उपयोग किया जा रहा उसके बावजूद भी फसल बोवनी से लेकर काटने तक अगर हिसाब करें तो घाटा ही हो रहा है तो क्यों ना पुरानी पद्धति से भगवान को याद कर खेती में जैविक खाद का उपयोग कर सात्विक फसल उत्पादन करें जिससे स्वस्थ और सुखी समाज का निर्माण हो।
जिला कृषि उपसंचालक अधिकारी श्री हरीश मालवीय ने जैविक खेती के लिए खाद बनाने , जैविक फसल उत्पादन व वितरण की पूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराते हुए शुभकामनाएं दी । पहले हमारे गांव में धरती माता की पूजा करके कृषि कार्य शुरू करते थे जिससे जो फसल उत्पन्न होती थी उसके सेवन से तन तंदुरुस्त रहता था, आज लोभ वश अधिक फसल उत्पन्न करने के लिए हम बीमारियों को बढ़ावा दे रहे हैं इससे हमें और हमारे समाज को बचाना है उक्त विचार हेमराज कल्पोनी ने व्यक्त किये।
नाथू सिंह तोमर ने कम से कम कुछ हिस्सों पर मेड बंदी कर पूर्णता जैविक और योगक खेती करने पर जोर दिया।। अंत में सभी किसान भाइयों का पगड़ी, अपर्णा ,जैविक खेती बनाने की पुस्तिका,व स्लोगन कार्ड देखकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन व परमात्मा अनुभूति ब्रह्माकुमारी सुमित्रा बहन ने कराई।

Continue Reading

Brahma Kumaris Rajgarh Biaora