Connect with us

Azadi ke amrit mahotsav

Published

on

कल्पतरू प्रोजेक्ट के अंतर्गत गांवों में किया गयावृक्षारोपण

कल्पतरू एक अनोखे प्रोजेक्ट के अंतर्गत ब्रह्माकुमारी संस्था राजस्थान माउंट आबू द्वारा 40 लाख पौधों का वृक्षारोपण कर विकसित करने का लक्ष्य रखा गया।
प्रत्येक पौधे की निगरानी कल्पतरु ऐप के माध्यम से की जाएगी । इसी कड़ी में राजगढ़ सेवा केंद्र द्वारा आज ग्राम खार्चाखेड़ी एवं मोतीपुरा मे शहतूत ,जामुन , आम , सीताफल , नींबू ,पीपल आदि लगभग सो फलदार एवं छायादार वृक्षों को विकसित करने के लिए पौधारोपण किया गया ।इस अवसर पर प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी बहन सुमित्रा एवं अन्य ने अपने वक्तव्य में बताया कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा 5 जून 2022 से 25 अगस्त 2022 के बीच 75 दिनों में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 40 लाख लोगों को प्रति व्यक्ति 1 पौधे के संरक्षण की जिम्मेदारी देते हुए पूरे देश भर में कुल 40 लाख फलदार वृक्षों के लिए पौधों के रोपण का लक्ष्य रखा गया है ।
प्रत्येक पौधे की जिम्मेदारी ग्रामीण युवक युवतियों को प्रति व्यक्ति 1 पौधे के हिसाब से दी गई जिसे कल्पतरू ऐप के माध्यम से मॉनिटर किया जाएगा ।जिम्मेदारी लेने वाले प्रत्येक व्यक्ति को पौधे की देखरेख ,संरक्षण ,खाद पानी आदि की चिंता करनी होगी। एवं अधिक से अधिक पौधे विकसित किए जाएंगे ।
इस अवसर पर खार्चाखेडी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गंगाबाई सरावत, पटेल नारायण सिंह, मोतीपुरा आंगनवाडी कार्यकर्ता रेखा बाई अन्य ग्रामीण महिला पुरुष आदि के सहयोग से पौधा रोपण करते हुए पौधों की देखरेख एवं संरक्षण की मॉनिटरिंग करने के लिए उपस्थित जनो को कहा गया कि वह जिस प्रकार अपने बच्चों की व फसल की देखभाल करते हैं, उसी प्रकार इन पेड़ पौधों के फलने फूलने की भी देखरेखें करेंगे और हर हाल में गांव को हरा भरा बनाने के लिए सहयोग प्रदान करेंगे ।

Continue Reading

Azadi ke amrit mahotsav

Chapiheda, m.p.:- Bhagwad geeta pravachan.

Published

on

*वर्तमान समय पुनः महाभारत काल चल रहा है- बीके सुरेखा दिदी*

नगर छापीहेड़ा में हिंदू उत्सव समिति एवं समस्त नगरवासियों के द्वारा तालाब परिसर में सप्त दिवसीय “श्रीमद् भगवत गीता प्रवचन” का शुभारंभ बड़े धूमधाम से किया गया ।भगवत गीता प्रवचन के पूर्व नगर में भव्य कलश यात्रा ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र से आरंभ होकर नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई तालाब परिसर में पहुंची। तत्पश्चात आदरणीया योगशक्ति राजयोगिनी सुरेखा दीदी के पावन सानिध्य में गीता प्रवचन का शुभारंभ हुआ। योगशक्ति सुरेखा दीदी ने श्रीमद्भगवद्गीता के विषय में बताते हुए कहा कि गीता ही एकमात्र ऐसा शास्त्र है जिसमें भगवान के वचन है, वर्तमान समय पुनः महाभारत काल चल रहा है , महाभारत में कौरव पांडव प्रवृत्तियों के बारे में बताया गया है वह सब इस समय संसार में मौजूद है ।पांडव अर्थात पवित्र, परमात्मा से प्रीत बुद्धि ,सदैव दूसरों की मदद के लिए तत्पर रहने वाले मानव का प्रतीक है ,तो वहीं दूसरी ओर दूसरे के हक को छीनने वाले, दुख देने व खुद भी दुखी रहने वाले ,परमात्मा से विपरीत बुद्धि ही वास्तव में कौरव है। कौरव में दुर्योधन अर्थात माता-पिता द्वारा अर्जित धन का दुरुपयोग करने वाले ,दुशासन अर्थात अनुशासन रहित ,अमर्यादित व्यक्तिगत का प्रतीक ,धृतराष्ट्र अर्थात अविवेकी ।
जो माता पिता अपने बच्चों की गलत आदतों को बढ़ावा देते हैं, उनकी गलतियों को छुपा लेते हैं वास्तव में ऐसे मोह, लोभ में डूबे हुए व्यक्तित्व ही धृतराष्ट्र और गांधारी है जिनकी संतान आगे जाकर विनाश कार्य करते हैं वह खुद भी विनाश को पाते हैं, इसलिए हमें अपने बच्चों को श्रेष्ठ संस्कार देने हैं जिससे श्रेष्ठ राष्ट्र का निर्माण हो सके। भगवत गीता का उद्घाटन दीप प्रज्वलन कर किया गया। मुख्य जजमान बहन शीतल नारोलिया द्वारा आदरणीय सुरेखा दीदी एवं मधु दीदी का तिलक, पुष्पहार एंव दुपट्टे के द्वारा सम्मान किया। ब्रम्हाकुमारीज की जिला प्रभारी ब्रह्माकुमारी मधु दीदी ने दीप प्रज्वलन में आए अतिथियों का तिलक अगंवस्त्र के द्वारा स्वागत किया। अंत में आरती कर प्रसादी वितरित की गई। इस अवसर पर शहर एवं आसपास के गांव के बड़ी संख्या में श्रोतागण उपस्थित रहे।

Continue Reading

Azadi ke amrit mahotsav

Mahila Diwas celebration,pachore

Published

on

Continue Reading

Brahma Kumaris Rajgarh Biaora