Connect with us

Uncategorized

Rajgarh,M.P.:- Message given through Railli under “Swatchhata and plastic free Campaign”.

Published

on

मध्य प्रदेश के राजगढ में ” समाज सेवा  प्रभाग “द्वारा  23 सितंबर से  2 अक्टूबर तक चलाए जा रहा *स्वच्छ एवं प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान* के तहत ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय राजगढ़ द्वारा एक जन जागृति रैली निकाली गई ।
 ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की मुख्य प्रशासिका दादी जानकी जी को  भारत सरकार के द्वारा  “स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत ” मिशन के तहत *ब्रांड एंबेसडर*  भी नियुक्त किया गया है । इसी कड़ी में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी  ईश्वरीय विश्वविद्यालय , शिव वरदान भवन, भंवर कॉलोनी से रैली शुरू की। जिसका उद्घाटन  राजगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मंगला  गुप्ता , समाजसेवी श्री शैलेश गुप्ता , राजगढ़ जिला प्रभारी ब्रह्माकुमारी मधु  दीदी ने ईश्वरीय झंडा दिखाकर किया । जिसका  समापन खिलचीपुर नाके  पर किया गया  ।  श्रीमती मंगला गुप्ता ने अपने विचार  व्यक्त करते हुए कहां की भारत सरकार द्वारा 2 अक्टूबर से प्लास्टिक पॉलिथीन को पूर्णरूपेण प्रतिबंधित कर दिया जाएगा , लेकिन इसकी शुरुआत उससे भी पहले प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा की गई, जो कि अति सराहनीय व  प्रशंसनीय है । उन्होंने सभी से पॉलिथीन बैग का उपयोग ना करके कपड़े ,जूट के बैग उपयोग करने की अपील की और उपस्थित सभी भाई बहनों को नगर पालिका द्वारा जूट के बैग वितरित किए।
 श्री शैलेश गुप्ता ने भी पॉलिथीन में कोई भी खाने का सामान नहीं फेंकने की बात कही उन्होंने  कहा कि पॉलिथीन खाने से गायों की सबसे अधिक मात्रा में मृत्यु हो रही है, पॉलिथीन मृदा ,वायु जल को  बुरी तरह से प्रभावित कर रहा है। इसलिए हम सबको पॉलिथीन मुक्त देश बनाने में अपना सहयोग प्रदान करना है ।
राजगढ़ जिला प्रभारी ब्रम्हाकुमारी मधु दीदी ने  कहां  पॉलिथीन व प्लास्टिक का उपयोग  करने से कैंसर जैसी घातक  बीमारियां हो रही है । हमें  अपने गांव को, शहर को एवं देश को  स्वस्थ बनाना  है तो  पॉलिथीन  का उपयोग ना करें ।
ब्रम्हाकुमारी सुरेखा बहन ने सभी  को पॉलीथिन ,प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की प्रतिज्ञा दिलाई । इस अवसर पर  संस्था से जुड़े  सैकड़ों सदस्य उपस्थित रहे ।

 

Continue Reading

Uncategorized

Bakhed,m.p.:- Geeta pravachan.

Published

on

Continue Reading

Uncategorized

Khujner,M.P.:- Navratri jhanki 2022

Published

on

Continue Reading

Uncategorized

Chhapiheda,m.p.:- Rajyog shivir

Published

on

Continue Reading

Brahma Kumaris Rajgarh Biaora