Connect with us

Uncategorized

Khilchipur , M. P. :- World environment day celebration by khilchipur centre.

Published

on

खिलचीपुर M. P. :-  ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र खिलचीपुर के द्वारा 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्थानीय मुक्तिधाम परिसर में पौधारोपण किया गया। पिछले वर्ष जिन पौधों को रोपा गया । केक कटिंग कर पौधों का पहला जन्मदिन मनाया गया । साथ ही साथ इस वर्ष नए पौधे भी लगाए गए । वहीं बैठकर परमात्म शक्ति अथवा राजयोग के द्वारा शांति एवं पवित्रता का दान दिया गया। प्रकृति को शांति एवं पवित्रता का दान देने के  लिए राजयोग शिक्षिका  ब्रह्माकुमारी सीमा ने कॉमेंट्री के  माध्यम से सभी के साथ मिलकर प्रकृति को   शांति व पवित्रता के प्रकंपन दिये।रिटायर्ड वेटनरी डाक्टर छगनलाल निम्बार्क  ने सभी से प्रतिवर्ष एक पौधा लगाने व पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए उनके प्रति शुभ भावना रख शांति व पवित्रता का दान देने की  प्रतिज्ञा कराई। साथ ही साथ पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए “पेड़ लगाओ ,पर्यावरण बचाओ “”जहां होगी हरियाली वहां होगी खुशहाली” जैसे नारे भी लगाए गए। इस अवसर खिलचीपुर ओबीसी महासभा के अध्यक्ष प्रेम मालाकार,  ओबीसी महासभा के उपाध्यक्ष करण   मालाकार, मुक्तिधधाम संरक्षक रामभरोसे शर्मा ,ब्रह्माकुमारी कविता भी उपस्थित रहे। इसके पूर्व स्थानीय सेवा केंद्र पर भी पौधा लगाकर उसकी रक्षा का संकल्प लिया एवं पर्यावरण बचाने के लिए नारे  लगाए । इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी सीमा बहन ने कहा की हर इंसान को अपने जीवन में एक पौधा लगाकर उसे बढ़ा अवश्य करना चाहिए ताकि इससे पर्यावरण का संतुलन बनाने में सहायता मिल सके । वृक्ष हमारे द्वारा छोड़ी गई कार्बन डाइऑक्साइड को ग्रहण करके हमें ऑक्सीजन प्रदान करके हमें नया जीवन देते हैं इसलिए पौधों की सुरक्षा करना अत्यंत आवश्यक है। क्योंकि छोटा पौधा ही  बड़ा होकर  पेड़ बनता है , और हमें ऑक्सीजन रूपी प्राणवायु प्रदान करता है। आज के इस आधुनिक युग और भागमभाग की जिंदगी में हम पर्यावरण को लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं जो कि आगे चलकर हमारे लिए बेहद खतरनाक है । मुक्तिधाम के संरक्षक रामभरोसे शर्मा ने इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी सीमा बहन को  सेवा केंद्र पर लगाने के लिए पोधे  भी  भेंट किए ।

 

Continue Reading

Uncategorized

Bakhed,m.p.:- Geeta pravachan.

Published

on

Continue Reading

Uncategorized

Khujner,M.P.:- Navratri jhanki 2022

Published

on

Continue Reading

Uncategorized

Chhapiheda,m.p.:- Rajyog shivir

Published

on

Continue Reading

Brahma Kumaris Rajgarh Biaora