press
Rajgarh :शिव परमात्मा की 12 ज्योतिर्लिंगम झांकी आकर्षण का केंद्र रही

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में 83 त्रिमूर्ति शिव जयंती के अवसर पर मंगल भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें शिव परमात्मा की 12 ज्योतिर्लिंगम झांकी आकर्षण का केंद्र रही। कार्यक्रम का शुभारंभ में परमात्मा शिव के परिचय को स्पष्ट करता हुआ व शिव और शंकर में अंतर को स्पष्ट करता हुआ ड्रामा सभी के मध्य प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ 2 मिनट परमात्मा की याद के साथ किया गया । कार्यक्रम में नवनिर्वाचित विधायक बापू सिंह तंवर, खादी ग्रामोद्योग उपाध्यक्ष रघुनंदन शर्मा जी , जिला कांग्रेस महामंत्री राशिद जमील खान ,अंजनीलाल धाम मंदिर के ट्रस्टी प्रतापसिंह सिसोदिया , केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य नंदकिशोर सोनी,पेंशनर जिला एसोसिएशन के अध्यक्ष पंडित दिनेश नागर, राजयोगिनी ब्रह्मा कुमारी मधु व अंजनीलाल धाम मंदिर , गायत्री मंदिर जालपा माता मंदिर ,बड़े श्री जी का मंदिर ,मानस प्रचार समिति, संकट मोचन मंदिर, शीतल दास मंदिर, मनकामेश्वर मंदिर, मदन मोहन मंदिर घूमघाटी ,श्री बिहारी जी के मंदिर के पुजारी, ट्रस्टी एवं अध्यक्ष ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। ब्रम्हाकुमारी नम्रता ,ब्रह्मा कुमारी सीमा, ब्रह्मा कुमारी सुमित्रा बहन ने अतिथियों का तिलक,पुष्पहार, बैज और अंतवस्त्र के द्वारा स्वागत किया। कुमारी गरिमा ने अतिथियों के सम्मान में स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सभी अतिथियों ने शिवरात्रि पर अपने -अपने विचार रखें व शुभकामनाएं दी । ब्रह्माकुमारी मधु ने कहा कि हमें परमात्मा पर नकली अक ,धतूरा, फूल नहीं चढ़ाना है परन्तु अपने अंदर की बुराइयां विष, विकारों को चढ़ाना है ।उन्होंने कहा कि जब हम अच्छे बनेंगे तभी श्री कृष्ण की दुनिया आएगी। रघुनंदन शर्मा जी ने कहा कि हमें कटु वचन नहीं नहीं बोलने है व स्वयं के अंदर की बुराइयां अर्थात विष को परमात्मा शिव के ऊपर अर्पण करना है तब ही शिवरात्रि मनाना सार्थक होगा। जिला कांग्रेस महामंत्री राशिद जमिल खान कि हम भगवान भोलेनाथ जैसा तो नहीं बन सकते लेकिन हमारे मुख से ऐसा जहर , ऐसा विष ना निकले जो किसी का दिल दुखी हो जाए। विधायक बापू सिंह तंवर ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बुराइयों को हम ही जानते हैं और हमें उन्हें छोड़ना है, भगवान भोलेनाथ है उनसे हम सब कुछ प्राप्त कर सकते हैं। इसी अवसर पर कुंभकरण का ड्रामा भी दिखाया गया। कु. मुस्कान ने शिव के गीतों पर शिव का संदेश देते हुए नृत्य प्रस्तुति दी। जिसमें ब्रह्माकुमारी बहने अज्ञानता की नींद में कुंभकरण सम सोए मानव को जगा रही थी। शिव ध्वजारोहण कर ब्रह्माकुमारी सुमित्रा बहन ने सभी को शुभचिंतन करने व परचिंतन को छोड़ने की प्रतिज्ञा कराई। उनके हाथों में लहराता हुआ शिव का ध्वज परमात्मा का पैगाम दे रहा था। भोलेनाथ शिव की सभी ने मिलकर आरती की ।ब्रह्माकुमारी मधु ने सभी अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भेंट कर सम्मानित किया। खादी ग्रामोद्योग उपाध्यक्ष रघुनंदन शर्मा जी ने रिबन काटकर 12 ज्योतिर्लिंग झांकी का उद्घाटन किया। ज्योतिर्लिंग पर माल्यार्पण व दीप ना कर शिव की आराधना की । झाँकी का अवलोकन करने पधारे हुए भाई बहनों को अध्यात्मिक ज्ञान प्रदर्शनी भी समझाई गई । सैकड़ों की संख्या में नगर के सम्माननीय नागरिकों ने कार्यक्रम में भाग लिया व लाभ लिया।

news
Rishab hospital inauguration at “lasuldi maharaj” Rajgarh (m.p.) 2023

मधु दीदी’ विधायक रामचंद्र दांगी अन्य गणमान्य जन रिबन काट ऋषभ हॉस्पिटल का उद्घाटन करते हुए
डॉ रामेश्वर दांगी को ईश्वरी सौगात देते हुए ब्रम्हाकुमारी मधु दीदी ब्रम्हाकुमारी लक्ष्मी दीदी विधायक श्री रामचंद्र दांगी जी एवं अन्य गणमान्य जन।
ब्यावरा ( राजगढ़) में
*रिषभ हेल्थ हॉस्पिटल* के शुभारंभ पर ब्रह्माकुमारी दीदियों को मुख्य रूप से आमंत्रित किया गया । जिला प्रभारी आदरणीय मधु दीदी जी के द्वारा रिबन काटकर उद्घाटन किया गया। जिसमें विधायक रामचंद्र दांगी , वरिष्ठ डॉ भारत वर्मा , डॉ रामेश्वर दांगी , दांगी समाज के जिलाध्यक्ष रामबांस दांगी , स्थानीय सेवा केंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी दीदी , तेजस्वी दीदी , सुरेखा दीदी ईश्वरीय परिवार के वरिष्ठ सदस्य भ्राता अरविंद सक्सेना जी , अंत में आदरणीय मधु दीदी जी ने सभी को परमात्मा संदेश देकर शुभकामनाएं दी और डॉ रामेश्वर दांगी जी को ईश्वरीय सौगात भेंट की , इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य उपस्थित रहे
news
Biaora, (m.p.):- Shivratri program

ब्यावरा = (राजगढ़ ) मध्य प्रदेश प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शहीद कॉलोनी के द्वारा 27 फरवरी 2022 को महाशिवरात्रि पर्व मनाया गया ” आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की और ” (थीम )के अंतर्गत * त्रिमूर्ति शिवजयंती महोत्सव* कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पूर्ण रूप से मुख्य अतिथि विधायक रामचंद्र जी दांगी , भाजपा जिला अध्यक्ष दिलबर जी यादव , राजगढ़ जिले की प्रभारी ब्रम्हाकुमारी मधु दीदी , पूर्व विधायक पुरुषोत्तम जी दांगी , चंदर सिंह जी सोंधिया , डॉक्टर कैलाश मिश्रा जी , एडीओ नीरज दुबे , गुरुद्वारे से ज्ञान दीप सिंह जी , ब्यावरा सेंटर की संचालिका ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी दीदी आए हुए अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर परमात्मा शिव का ध्वज लहराया गया तथा विधायक रामचंद्र दांगी जी ने शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा कि यह संस्था विश्व में सर्वश्रेष्ठ संस्था मानी जाती है क्योंकि दुनिया में और भी संस्थाएं हैं लेकिन यह संस्था पवित्र प्रेम और मानव सेवा मिस सबसे नंबर वन है इनके द्वारा हमें सुख शांति और आपसी भाईचारे कि शिक्षा मिलती है वही जिला प्रभारी ब्रम्हाकुमारी मधु दीदी जी ने अपने उद्बोधन में कहा किस शिवरात्रि शब्द परमात्मा के लिए क्यों लगाए जाते हैं क्योंकि जो प्रकृति की नेचुरल रात और दिन होता है उस रात दिन की बात नहीं है परंतु कलयुग रूप रात और सतयुग रूप भी दिन अर्थात सतोप्रधान दिन जिसमें हर मनुष्य सुखी और संपन्न होता है ऐसी पवित्र दुनिया परमात्मा स्वयं इस धरा पर आकर हम सभी मनुष्य आत्माओं को श्रेष्ठ गुणों से सिंगार करते हैं ताकि हम अपने संस्कारों को अपने नैतिक मूल्यों को जीवन में धारण कर ऐसे श्रेष्ठ देवी देवता बन सके वही सभी अतिथियों ने अपनी शुभकामनाएं दी और महाशिवरात्रि के उपलक्ष में छोटी नन्हे बच्चों ने स्वागत नृत्य किया और ब्रम्हाकुमारी दीदियों के द्वारा ईश्वरीय सौगात रूप में फूलों के पौधे सभी के हाथ में दिए गए ताकि हमारे साथ प्रकृति भी जुड़ सके और हम प्रकृति के सहयोगी बन सके । सभी ने परमात्मा शिव की पिंडी रूप में पूजा अर्चना कर आरती किया गया प्रसाद के रूप में सभी के लिए ब्रह्मा भोजन रखा गया था । ब्यावरा नगर के वरिष्ठ गणमान्य विवेकानंद एकेडमी के डायरेक्टर रामदयाल जी पालीवाल, महिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी रचना भार्गव , बड़ी संख्या में वरिष्ठ एडवोकेट भ्राता जन एवं नगर के परमात्मा प्रेम में लिंग भक्तगण की भीड़ उमड़ी अंत में ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी दीदी ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया और मंच संचालन ब्रह्माकुमारी सुमित्रा दीदी ने किया
ईश्वरीय परिवार से जुड़े हुए सदस्य उपस्थित रहे
-
Program1 year ago
“होली” महोत्सव ब्रह्माकुमारी राजगढ़ mp-2024
-
Program2 years ago
“श्री कृष्ण जन्माष्टमी” राजगढ़ मध्य प्रदेश-2023
-
Program1 year ago
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस राजगढ मध्य प्रदेश-2024
-
Brahmakumaris Rajgarh2 years ago
Geeta jayanti program 2023
-
Brahmakumaris Rajgarh2 years ago
“विश्व पर्यावरण दिवस “राजगढ़ मध्य प्रदेश-2023
-
Program1 year ago
श्रीमद भगवत गीता प्रवचन ग्राम मोरचाखेड़ी राजगढ -2024
-
Program2 years ago
“खुशियों की बहार परमात्मा के द्वार “-जिला जेल राजगढ़ मध्य प्रदेश -2023
-
Brahmakumaris Rajgarh1 year ago
“मेरा भारत व्यसन मुक्त भारत “जिला जेल राजगढ़ एमपी-2024