Uncategorized
Khilchipur,M.P.:-shiv sandesh shobha yatra and shib jayanti program.










ब्रह्माकुमारी सेवाकेंद्र ने विशाल रैली निकालकर दिया शिव संदेश।
खिलचीपुर.
बस स्टैंड स्थित ब्रम्हाकुमारी सेवा केंद्र के द्वारा गोपी मैरिज गार्डन मे ”विष विनाशक त्रिमूर्ति शिव जयंती” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह, जिला संचालिका ब्रह्माकुमारी मधु बहन, सुरेंद्र मेवाडे़, एडवोकेट महेंद्र सिंह खींची, भंवरलाल सिंघी , बीएस पवार एवं जिले से पधारी सभी ब्रम्हाकुमारी बहनों के आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन प्रेम मालाकार ने किया। सभी अतिथियों ने शिवरात्रि के महत्व पर प्रकाश डाला। जिला प्रभारी मधु बहन ने बताया शिवरात्रि पर अक धतूरा भांग गांजा न चढ़ाएं अपने अंदर की बुराइयां भोलेनाथ को चढ़ाएं तभी सच्ची शिवरात्रि मनेगी। भगवान शिव को मिष्ठान का भोग नहीं लगाया जाता अपितु उनको जहरीली वस्तुएं ही चढ़ाई जाती है , जो कि परमात्मा को अपने अंदर की बुराइयां समर्पित करने का ही प्रतीक है ।
ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने कहा कि हर व्यक्ति को किसी ना किसी प्रकार से धर्म एवं अध्यात्म से जुड़ा हुआ रहना चाहिए, एवं जिस किसी धार्मिक स्थान पर जाते हैं तो वहां पर फेली हुई अध्यात्म की तरंगों को महसूस करना चाहिए। श्री सिंह ने संस्था के द्वारा किए गए जनकल्याण के कार्यों की भरपूर सराहना की।
मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों ने अपने अपने विचार प्रकट किए। संस्था का परिचय सीमा बहन ने दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के पूर्व प्रातः 9:00 बजे एक विशाल शिव संदेश शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से निकाली गई। शोभा यात्रा को एसडीएम प्रवीण प्रजापति, मधु बहन, सुरेंद्र मेवाडे, ओम गुप्ता एवं पत्रकार बंधुओ नें , व अन्य अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसमें पूरे जिले से भाई बहनों ने भाग लिया एवं अपने हाथों में झंडे, बैनर, एवं स्लोगन लिखे हुए पोस्टर हाथ में लेकर पूरे नगर में परमात्मा शिव का दिव्य संदेश दिया ।
आगे आगे घोड़े पर सवार ब्रह्माकुमार भाई , बैंड बाजों के साथ एवं ढोल ढमाकों के साथ एवं उसके पीछे कन्याएं एवं माताए कलश रखकर चल रही थी।रैली में भगवान शिव, लक्ष्मी नारायण एवं भारत माता की मनमोहक झांकी भी प्रस्तुत की गई ,जो सभी के आकर्षण का केंद्र रही।
नगर में जगह जगह शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी पधारे हुए मेहमानों को ब्रह्मा भोजन स्वीकार कराया गया। स्वागत भाषण डॉक्टर मस्ताना ने एवं आभार अनिल गुप्ता ने व्यक्त किया। इस अवसर पर भारी संख्या में पूरे जिलेे एवं नगर से एकत्र हुए भाई बहन एवं नगर के समाज सेवी संगठन शामिल थे।
Uncategorized
Bakhed,m.p.:- Geeta pravachan.
Uncategorized
Khujner,M.P.:- Navratri jhanki 2022
Uncategorized
Chhapiheda,m.p.:- Rajyog shivir
-
Program2 years ago“होली” महोत्सव ब्रह्माकुमारी राजगढ़ mp-2024
-
Program2 years ago“श्री कृष्ण जन्माष्टमी” राजगढ़ मध्य प्रदेश-2023
-
Program2 years agoअंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस राजगढ मध्य प्रदेश-2024
-
Brahmakumaris Rajgarh2 years ago“विश्व पर्यावरण दिवस “राजगढ़ मध्य प्रदेश-2023
-
Brahmakumaris Rajgarh2 years agoGeeta jayanti program 2023
-
Program2 years agoश्रीमद भगवत गीता प्रवचन ग्राम मोरचाखेड़ी राजगढ -2024
-
Brahmakumaris Rajgarh1 year ago“मेरा भारत व्यसन मुक्त भारत “जिला जेल राजगढ़ एमपी-2024
-
Program2 years ago“खुशियों की बहार परमात्मा के द्वार “-जिला जेल राजगढ़ मध्य प्रदेश -2023









