Connect with us

news

राजगढ़:- मध्य प्रदेश के राजगढ़ सेवाकेंद्र पर सड़क दुर्घटना में जान गवाने वालो के लिए श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन कर विश्व यादगार दिवस मनाया गया l

Published

on

deep1

pratigya

S.P.,Simala Prasad

candle light 1

राजगढ़:- मध्य प्रदेश के राजगढ़ सेवाकेंद्र पर सड़क दुर्घटना में जान गवाने वालो के लिए श्रधांजलि कार्यक्रम का आयोजन कर  विश्व यादगार दिवस मनाया गया l इस कार्यक्रम का शुभारम्भ सड़क दुर्घटना में पीड़ित आत्माओ को शांति मिले इस संकल्प के साथ दीप जलाकर किया गया l इस अवसर पर मध्य प्रदेश के खादी ग्राम उध्योग उपाध्यक्ष ,रघुनन्दन शर्माजी ,राजगढ़ जिले की पुलिस  अधीक्षक (s.p.) ,सिमाला प्रसाद , देवेन्द्र दीक्षित ,यातायात सबइंस्पेक्टर ,राजगढ़ सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रहमाकुमारी मधु  उपस्थित रहे l साथ ही ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष एवं  समाज सेवी ,ओ.पी.शर्माजी  भी उपस्थित रहे l

इस अवसर पर मध्य प्रदेश के खादी ग्राम उध्योग उपाध्यक्ष ,रघुनन्दन शर्माजी ने कहा की सड़के जितनी अच्छी होती जा रही है दुर्घटनाये उतनी ही बढती जा रही है l क्योकि गाड़ी चलने वाले अनपद होते है और गाड़ी के पीछे इंग्लिश में लिखा होता है l  राजगढ़ जिले की पुलिस  अधीक्षक (s.p.) ,सिमाला प्रसाद जी ने कहा की हम जिस स्थान पर हम चल रहे है हम मन से भी वही रहे l वही ब्रहमाकुमारी मधु ने कहा की दुर्घटना का कारन लापरवाही और तनाव है l इसी तनाव के कारन मनुष्य नशा करते है l अतः राजयोग का अभ्यास नियमित करे l राजयोग का मतलब ही है मन कर्मेन्द्रियो पर राज्य करे l तनाव का मुख्य कारण है हमें दुसरो की गलती दिखाई देती है ,और हम दुसरो को बदलना चाहते है l परन्तु स्वयं नहीं बदलना चाहते l जिस प्रकार से हम बारिश से अपने बचाव के लिए छत्री  का उपयोग करते है , हम बारिश से नहीं  बच सकते l उसी प्रकार से स्वयं को बदलने को ही राजयोग कहते है l इस अवसर पर ओद्योगिक प्रशिक्षण संसथान के अधिकारी और साथ ही ब्रहमाकुमारी संस्था  के सदस्य कपिल गुप्ताजी ने कोमेन्ट्री के माध्यम से सड़क दुर्घटना में पीडितो को शांति के प्रकम्पन प्रवाहित करवाए l

यातायात सबइंस्पेक्टर , देवेन्द्र दीक्षित जी ने सभी को यातायात के नियमो से अवगत करते हुए सभी से उन नियमो का पालन करने का संकल्प कराया l

इस अवसर पर खिलचीपुर चोराहे पर जाकर कैंडल जलाकर सड़क दुर्घटना में जान गवाने वाले एवं उनके  पीडित  परिवारों को  शांति के प्रकम्पन द्वारा शांति का दान दिया l ब्रहमाकुमारी कविता बहन ने सभी अतिथियों का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया l चोराहे पर हेलमेट पहने राहगीरों का माला पहनाकर सम्मान किया l सभी अतीथियो को सोगात भेट कर सम्मानित किया l

Continue Reading

Brahmakumaris Rajgarh

88 वीं महाशिवरात्रि महोत्सव पर्व राजगढ मध्य प्रदेश -2024

Published

on

 

प्रेस विज्ञप्ति

खुशी महोत्सव, परायण चौक राजगढ़ ,दिनांक 5 मार्च 2024
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय
की ओर से पारायण चौक मेंन मार्केट राजगढ़ में महाशिवरात्रि महोत्सव के अंतर्गत चार दिवसीय द्वादश ज्योतिर्लिं झांकी एवं जीवन को खुशियों से संपन्न बनाने के लिए
*सुख को जीवन में आने का अवसर दो* ….. विषय पर तीन दिवसीय प्रवचन मला रात्री 8 से 10 तक रखी गई। ब्रम्हाकुमारी सुरेखा बहन ने प्रवचन के पहले दिन खुश रहने की विधिया बताई। उन्होंने कहा कि हमें यह अमूल्य जीवन एक लक्ष्य के साथ जीना चाहिए। क्योंकि जो लोग एक मकसद के साथ आगे बढ़ते हैं वह जिंदगी मे आने वाली परिस्थितियों से कभी हारते नहीं लेकिन उन्होंने खेल समझकर के आगे बढ़ते हैं आगे बढ़ाने के लिए निरंतर गतिशील रहना चाहिए। समारोह में गुब्बारे उड़ाकर सभी ने अपनी खुशी का इजहार किया, धूमधाम से खुशियों का महोत्सव मनाया।
उन्होंने बताया कि खुशी जैसा खजाना नहीं। खुशी जैसी खुराक नहीं और चिंता जैसा रोग नहीं। जिसका मन खुश रहता है उसकी बुद्धि शांत व स्थिर रहती है। खुशी परमात्मा के द्वारा दिया गया उपहार है, इच्छुक व्यक्ति इसे नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन लाखों रुपये देकर भी इसे खरीदा नहीं जा सकता। उन्होने खुश रहने के नुस्खे बताते हुए कहा कि खुश रहने के लिए सदैव वर्तमान में जीए। तनाव का सबसे बड़ा कारण ही है कि अक्सर करके मनुष्य या तो भूतकाल में जीता है या भविष्य की चिंता में रहता है। वर्तमान में कम जीते हैं । अन्त में सभी से खुश रहने का संकल्प कराया। इस अवसर राजेंद्र जोशी काका समाजसेवी प्रताप सिंह सिसोदिया, आरसी शर्मा, शिवनारायण मौर्य ब्रह्मा कुमारीज की जिला प्रभारी ब्रह्माकुमारी मधु दीदी सहित सेवाकेंद्र की बहने व बड़ी संख्या में शहर के एवं संस्था से जुड़े सदस्य उपस्थित रहे।

Continue Reading

news

Rishab hospital inauguration at “lasuldi maharaj” Rajgarh (m.p.) 2023

Published

on

मधु दीदी’ विधायक रामचंद्र दांगी अन्य गणमान्य जन  रिबन काट ऋषभ हॉस्पिटल का उद्घाटन करते हुए

डॉ रामेश्वर दांगी को ईश्वरी सौगात देते हुए ब्रम्हाकुमारी मधु दीदी ब्रम्हाकुमारी लक्ष्मी दीदी विधायक श्री रामचंद्र दांगी जी एवं अन्य गणमान्य जन।

ब्यावरा ( राजगढ़) में
‌ *रिषभ हेल्थ हॉस्पिटल* के शुभारंभ पर ब्रह्माकुमारी दीदियों को मुख्य रूप से आमंत्रित किया गया । जिला प्रभारी आदरणीय मधु दीदी जी के द्वारा रिबन काटकर उद्घाटन किया गया। जिसमें विधायक रामचंद्र दांगी , वरिष्ठ डॉ भारत वर्मा , डॉ रामेश्वर दांगी , दांगी समाज के जिलाध्यक्ष रामबांस दांगी , स्थानीय सेवा केंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी दीदी , तेजस्वी दीदी , सुरेखा दीदी ईश्वरीय परिवार के वरिष्ठ सदस्य भ्राता अरविंद सक्सेना जी , अंत में आदरणीय मधु दीदी जी ने सभी को परमात्मा संदेश देकर शुभकामनाएं दी और डॉ रामेश्वर दांगी जी को ईश्वरीय सौगात भेंट की , इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य उपस्थित रहे

Continue Reading

Brahmakumaris Rajgarh

Chhapiheda,m.p.:-15 August and Rakhi celibration.

Published

on

 

 

75 वीं आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत घर-घर तिरंगा अभियान एवं पावन रक्षाबंधन पर्व पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय छापीहेड़ा के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन दीप जलाकर किया गया।
जिसमें मुख्य रुप से नगर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रवीण विसालिया , पार्षद राज राजेश जी के सिवा ईश्वर जी तंवर ,बद्रीलाल जी रजक, नीरज सेठिया ,शकील मंसूरी जी, बालचंद दांगी, डॉक्टर ओम प्रकाश पाटीदार, डॉक्टर मोहित गुप्ता,ब्रम्हाकुमारी जिला प्रभारी मधु दीदी जी, स्थानीय सेवा केंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी सीमा, उपस्थित रहे।
रक्षाबंधन का अध्यात्मिक रहस्य बताते हुए ब्रह्माकुमारी मधु ने कहा कि रक्षाबंधन का पर्व बहुत महान है । आज मनुष्य इसके महत्व को भूल चुका है सिर्फ रस्में बनकर के रह गई है । आज मनुष्य तन की रक्षा, मन की रक्षा , धन की रक्षा , संबंधों की रक्षा चाहता है परंतु मनुष्य मनुष्य की रक्षा नहीं कर सकता । शास्त्रों में दिखाते हैं कि जब द्रोपती की लाज आन पड़ी तब स्वयं श्री कृष्ण ने रक्षा की थी। एक परमपिता परमात्मा के साथ मन बुद्धि जोड़ने से पवित्र बंधन बांधने से वहीं हमारी रक्षा करता है। गीता में परमात्मा ने कहा है मनुष्य स्वयं का मित्र और स्वयं का शत्रु होता है। स्वतंत्रता दिवस के विषय में बताते हुए कहा की देश आजाद तो हो गया है परंतु हमे स्वयं को बुराइयों के बंधन से मुक्त करना है।तब ही sacchi स्वतंत्रता मानी जायेगी। इस अवसर पर मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों ने रक्षाबंधन के पावन पर्व की शुभकामनाएं दी ।इसके पश्चात ध्वज फहराया गया । सभी अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भेंट कर सम्मानित किया गया। सभी को ईश्वरीय रक्षासूत्र बांधा गया एवं ईश्वरीय वरदान दिए गए ।

Continue Reading

Brahma Kumaris Rajgarh Biaora