news
Rajgarh,M.P. :-Rakhabandhan Celebration
B.K.Madhu tying rakhi to Additional S.P.,Naval Singh Sisodiya.
B.K.Madhu tying rakhi to Collector Karmveer Sharma.
Madhya Pradesh Khadi gram udhyog upadhyaksh ,Raghunandan Sharma,Principal of Kendriya Vidhyalay,Rajgarh Center Incharge B.K.Madhu Inaugrating Rakhi Program with candle lighting
B.K.Madhu tying rakhi to S.P.,Simala Prasad .
B.K.Madhu tying rakhi to T.I.,Mukesh Goud.
राजगढ़,म.प्र. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में आज हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ दो मिनट परमात्मा की याद के साथ किया।वहीं कार्यक्रम का उद्घाटन मध्य प्रदेश की खादी ग्राम उद्योग उपाध्यक्ष रघुनंदन शर्मा जी ,केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल नंदकिशोर सोनी, राजगढ़ जिला प्रभारी ब्रम्हाकुमारी मधु बहन ने दीप प्रज्वलित कर किया।
रक्षाबंधन के बारे में बताते हुए नंदकिशोर सोनी जी ने कहा कि यह रक्षाबंधन भाई और बहन के आपसी विश्वास का प्रतीक है और आज हमें ऐसे रक्षक की आवश्यकता है जो हर समय हमारी रक्षा कर सकें । वह है हम सभी आत्माओं के पिता परमात्मा। रघुनंदन शर्मा जी ने भी अपने विचार रखते हुऐ कहा कि एक परमात्मा हि है जो हमारी रक्षा कर सकता है । ब्रम्हाकुमारी मधु बहन ने रक्षाबंधन का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए कहां की ये बंधन बहन द्वारा भाई को बांधा जाने वाला वह बंधन है जबकि भाई बहन की रक्षा का संकल्प लेता है। रक्षाबंधन के गुण रहस्य को बताते हुए कहा कि वास्तव में वर्तमान में परमपिता परमात्मा ही एक ऐसा रक्षक है जो हम सभी को पावन रक्षा सूत्र बांधते हैं और हमारी हर प्रकार से रक्षा करते हैं । एक वो ही है जो हमारे साथ रहकर हमारी रक्षा कर सकते हैं । राजयोग शिक्षिका ब्रम्हाकुमारी सीमा बहन ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि सर उस समय सर्वशक्तिमान परमपिता परमात्मा शिव ही है जो हमारी सदा रक्षा कर सकते हैं ।अभी अवतरित हुए परमात्मा ने हम सभी को कहा है कि मुझे अपना भाई बना लो।तुम जब भी मुझे वो पुकारोगे तो मैं तुम्हारी रक्षा के लिए पहुंच जाऊंगा । या किसी को तुम्हारी रक्षा की लिए भेज दूंगा । परमात्मा ही वो रक्षक है जो हमें सुरक्षित रख सकता है ।
ब्रम्हाकुमारी कविता बहन ने सभी अतिथियों का तिलक एवं पुष्प के द्वारा स्वागत किया। इस अवसर पर कुमारी वर्षा ने रक्षाबंधन के गीतों पर सुंदर डांस प्रस्तुति दी। इस अवसर पर बहन शाहिद कुरेशी जी ने भी अपनी शुभकामनाएं अर्पित की । ब्रम्हाकुमारी मधु बहन ने सभी अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भेंट की। व सभी भाई बहनों को भी रक्षासूत्र बांधा गया । इस अवसर पर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ,S.P. , सिमाला प्रसाद एडिशनल S.P. , नवल सिंह सिसोदिया ,टी.आई. मुकेश गौड़ आदि को भी रक्षासूत्र बाँधा व ईश्वरीय सौगात भेंट कीl
Brahmakumaris Rajgarh
ब्लड डोनेशन कैंप पेपर न्यूज़ ब्रह्माकुमारीज, राजगढ़
Brahmakumaris Rajgarh
88 वीं महाशिवरात्रि महोत्सव पर्व राजगढ मध्य प्रदेश -2024
प्रेस विज्ञप्ति
खुशी महोत्सव, परायण चौक राजगढ़ ,दिनांक 5 मार्च 2024
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय
की ओर से पारायण चौक मेंन मार्केट राजगढ़ में महाशिवरात्रि महोत्सव के अंतर्गत चार दिवसीय द्वादश ज्योतिर्लिं झांकी एवं जीवन को खुशियों से संपन्न बनाने के लिए
*सुख को जीवन में आने का अवसर दो* ….. विषय पर तीन दिवसीय प्रवचन मला रात्री 8 से 10 तक रखी गई। ब्रम्हाकुमारी सुरेखा बहन ने प्रवचन के पहले दिन खुश रहने की विधिया बताई। उन्होंने कहा कि हमें यह अमूल्य जीवन एक लक्ष्य के साथ जीना चाहिए। क्योंकि जो लोग एक मकसद के साथ आगे बढ़ते हैं वह जिंदगी मे आने वाली परिस्थितियों से कभी हारते नहीं लेकिन उन्होंने खेल समझकर के आगे बढ़ते हैं आगे बढ़ाने के लिए निरंतर गतिशील रहना चाहिए। समारोह में गुब्बारे उड़ाकर सभी ने अपनी खुशी का इजहार किया, धूमधाम से खुशियों का महोत्सव मनाया।
उन्होंने बताया कि खुशी जैसा खजाना नहीं। खुशी जैसी खुराक नहीं और चिंता जैसा रोग नहीं। जिसका मन खुश रहता है उसकी बुद्धि शांत व स्थिर रहती है। खुशी परमात्मा के द्वारा दिया गया उपहार है, इच्छुक व्यक्ति इसे नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन लाखों रुपये देकर भी इसे खरीदा नहीं जा सकता। उन्होने खुश रहने के नुस्खे बताते हुए कहा कि खुश रहने के लिए सदैव वर्तमान में जीए। तनाव का सबसे बड़ा कारण ही है कि अक्सर करके मनुष्य या तो भूतकाल में जीता है या भविष्य की चिंता में रहता है। वर्तमान में कम जीते हैं । अन्त में सभी से खुश रहने का संकल्प कराया। इस अवसर राजेंद्र जोशी काका समाजसेवी प्रताप सिंह सिसोदिया, आरसी शर्मा, शिवनारायण मौर्य ब्रह्मा कुमारीज की जिला प्रभारी ब्रह्माकुमारी मधु दीदी सहित सेवाकेंद्र की बहने व बड़ी संख्या में शहर के एवं संस्था से जुड़े सदस्य उपस्थित रहे।
news
Rishab hospital inauguration at “lasuldi maharaj” Rajgarh (m.p.) 2023
मधु दीदी’ विधायक रामचंद्र दांगी अन्य गणमान्य जन रिबन काट ऋषभ हॉस्पिटल का उद्घाटन करते हुए
डॉ रामेश्वर दांगी को ईश्वरी सौगात देते हुए ब्रम्हाकुमारी मधु दीदी ब्रम्हाकुमारी लक्ष्मी दीदी विधायक श्री रामचंद्र दांगी जी एवं अन्य गणमान्य जन।
ब्यावरा ( राजगढ़) में
*रिषभ हेल्थ हॉस्पिटल* के शुभारंभ पर ब्रह्माकुमारी दीदियों को मुख्य रूप से आमंत्रित किया गया । जिला प्रभारी आदरणीय मधु दीदी जी के द्वारा रिबन काटकर उद्घाटन किया गया। जिसमें विधायक रामचंद्र दांगी , वरिष्ठ डॉ भारत वर्मा , डॉ रामेश्वर दांगी , दांगी समाज के जिलाध्यक्ष रामबांस दांगी , स्थानीय सेवा केंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी दीदी , तेजस्वी दीदी , सुरेखा दीदी ईश्वरीय परिवार के वरिष्ठ सदस्य भ्राता अरविंद सक्सेना जी , अंत में आदरणीय मधु दीदी जी ने सभी को परमात्मा संदेश देकर शुभकामनाएं दी और डॉ रामेश्वर दांगी जी को ईश्वरीय सौगात भेंट की , इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य उपस्थित रहे
-
Program2 years ago“होली” महोत्सव ब्रह्माकुमारी राजगढ़ mp-2024
-
Program2 years ago“श्री कृष्ण जन्माष्टमी” राजगढ़ मध्य प्रदेश-2023
-
Program2 years agoअंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस राजगढ मध्य प्रदेश-2024
-
Brahmakumaris Rajgarh2 years ago“विश्व पर्यावरण दिवस “राजगढ़ मध्य प्रदेश-2023
-
Brahmakumaris Rajgarh2 years agoGeeta jayanti program 2023
-
Program2 years agoश्रीमद भगवत गीता प्रवचन ग्राम मोरचाखेड़ी राजगढ -2024
-
Brahmakumaris Rajgarh1 year ago“मेरा भारत व्यसन मुक्त भारत “जिला जेल राजगढ़ एमपी-2024
-
Program2 years ago“खुशियों की बहार परमात्मा के द्वार “-जिला जेल राजगढ़ मध्य प्रदेश -2023


























