Rajgarh Centre Activity
Program at District Jail of Rajgarh by the Brahma Kumaris

Shri J R Mandloi, Jailor, District Jail of Rajgarh, BK Madhu and BK Seema inaugurated the program in District Jail by Candle lighting. BK Madhu explained the importance of Shiv Ratri and the significance of leaving bad habits. The prisoners were asked to write and let go of the addictions they are suffering from . BK Kavita gave oath on the occasion. God’s flag was hoisted. The meditation was done BK Kavita and the prisoners experienced peace.Jailor, Sri Mandloi blessed the prisoners for leaving addictions.
मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिला जेल में 82 वीं शिव जयंती महोत्सव मनाया गया।दो मिनट परमात्मा की याद से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । इस अवसर पर जिला जेल के जेलर जे. आर. मंडलोई जी, ब्रह्माकुमारी मधु बहन, ब्रम्हाकुमारी सीमा बहन, ITI ऑफिसर कपिल गुप्ता जी ने दीप प्रज्वलित कर शिव जयंती महोत्सव का उद्घाटन किया।ब्रम्हा कुमारी मधु बहन ने शिवरात्रि का महत्व बताते हुए कहां की हम शिव पर भांग, धतूरा चढ़ाते हैं लेकिन हमें शिव पर अपने अंदर की बुराइयों को, नशे की बुरी आदत को शिव के ऊपर चढ़ाना है। शिवरात्रि परमात्मा के इस धरती पर अवतरण के यादगार स्वरूप मनाया जाने वाला महापर्व है।बंदी भाइयो ने गीत, कविता एवं नशीले पदार्थों से होने वाले नुकसान के ऊपर ड्रामा प्रस्तुत किया।ब्रम्हा कुमारी सुरेखा बहन ने बंदी भाइयों को नशा छोड़ने एवं आपस में प्रेम एवं सौहार्द से रहने की प्रतिज्ञा कराई ।अंत में जिला जेल के जेलर जे. आर. मंडलोई जी, ब्रम्हाकुमारी मधु बहन ने शिव ध्वजारोहण कर एकता, प्रेम एवं शांति का संदेश दिया।साथ ही साथ बंदी भाईयों ने भी हाथों में शिव की झंडायाँ लहराई।ब्रह्मा कुमारी सीमा बहन ने “ईश्वर अपने साथ है डरने की क्या बात है” नामक गीत सुनाया lब्रम्हाकुमारी कविता बहन ने बंदी भाइयों को राजयोग द्वारा गहन शांति की अनुभूति कराई।जे.आर.मंडलोई जी ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए बंदी भाईयों से नशा मुक्त, व्यसनमुक्त बनने की अपील की।
Rajgarh Centre Activity
“संस्कार परिवर्तन भट्टी” राजगढ़ मध्य प्रदेश 2023

*राजयोग द्वारा व्यक्तित्व* *विकास एवं संस्कार परिवर्तन भट्टी* *संपन्न*
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शिव वरदान भवन राजगढ़ में *”आध्यात्मिक सशक्तिकरण से स्वर्णिम भारत का उदय”* विषय पर दो दिवसीय ” *राजयोग द्वारा यक्तित्व विकास एवं संस्कार परिवर्तन (भट्टी)* “कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन जिला प्रभारी राजयोगी ब्रह्माकुमारी मधु दीदी एवं सभी सेवाकेंद्रों से आई हुई ब्रम्हाकुमारी बहने व राजगढ़ शहर एवं जिले से आई हुई लगभग 30 कुमारियो ने दीप प्रज्वलित कर किया। जिसमें बीके मधु दीदी ने कुमारी जीवन का लक्ष्य बताते हुए कहा कि आज वर्तमान समय वातावरण दिन प्रतिदिन बिगड़ता जा रहा है ऐसे समय में आप कुमारियों को आध्यात्मिकता से जुड़ना एवं आत्मविश्वास को बनाए रखना एवं जीवन को सही दिशा में लगाना अति आवश्यक है । वही ब्यावरा सेवाकेंद्र से आई हुई बीके लक्ष्मी दीदी ने क्लास कराते हुए बताया कि राजयोग के अभ्यास से जीवन जीने की कला एवं एकाग्रता आती है और जीवन में कई कठिन परिस्थितियों को भी आसानी से पार कर सकते हैं परमात्मा सुप्रीम सत्ता से संबंध जोड़ कर अपने जीवन को खुशनुमा बना सकते हैं। वही बी.के सुरेखा दीदी ने भिन्न भिन्न आध्यात्मिक ज्ञान प्रद एक्टिविटी एवं वीडियोस के द्वारा बालिकाओं को मोटिवेट किया। अंत में सभी को ईश्वरीय सौगात देकर विदाई की।
Rajgarh Centre Activity
फाग उत्सव brahmakumaris Rajgarh m.p.

*ब्रह्माकुमारी आश्रम में धूमधाम से मनाया फाग उत्सव*
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शिव वरदान भवन में होली एवं फाग उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। महिलाओं के द्वारा ढोल झान्झ ,मजीरे की तान पर सुंदर भजनों की प्रस्तुति व खूब झूम कर रास किया।
सेवाकेंद्र संचालिका ब्रम्हाकुमारी मधु दीदी द्वारा गुलाल टीका, गुलाबाशी एवं फूलों की वर्षा कर उमंग उत्साह बढ़ाया। ब्रम्हाकुमारी सुरेखा दीदी ने होली एवं फाग का अर्थ बताते हुए कहा कि होली के तीन अर्थ है अंग्रेजी में होली का अर्थ होता है पवित्रता अर्थात् परमात्म योग अग्नि में विकारों को भस्म कर पवित्र बनना दूसरा होली सो हो ली यानि बीती ताहि बिसारिये … जो भी नकारात्मक और व्यर्थ है उसे फूलस्टॉप लगाइए, तीसरा अर्थ है आत्मा परमात्मा की हो ली अर्थात बन गई। होलिका दहन अर्थात मन में जो भी बोझ, दुख तकलीफे, पुराने दुखदायी संस्कार है उन्हें जला स्वयं को संस्कारवान बनाना एवं परमात्मा के संग के रंग से आत्मा को दिव्य गुणों से रंगना। फाग अर्थात बुराइयों से हल्के हो सदा उमंग उत्साह में रहना एवं सर्व को उमंग उत्साह दिलाना ही सच्ची होली व फाग मनाना है।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में नगर की महिलाएं उपस्थित रही ब्रम्हाकुमारी दीदीयो द्वारा विभिन्न ज्ञानवर्धक गेम कराये जिनका सभी ने भरपूर आनंद लिया। अंत में प्रसाद वितरण द्वारा कार्यक्रम का समापन किया।

कल्पतरू प्रोजेक्ट के अंतर्गत गांवों में किया गयावृक्षारोपण
कल्पतरू एक अनोखे प्रोजेक्ट के अंतर्गत ब्रह्माकुमारी संस्था राजस्थान माउंट आबू द्वारा 40 लाख पौधों का वृक्षारोपण कर विकसित करने का लक्ष्य रखा गया।
प्रत्येक पौधे की निगरानी कल्पतरु ऐप के माध्यम से की जाएगी । इसी कड़ी में राजगढ़ सेवा केंद्र द्वारा आज ग्राम खार्चाखेड़ी एवं मोतीपुरा मे शहतूत ,जामुन , आम , सीताफल , नींबू ,पीपल आदि लगभग सो फलदार एवं छायादार वृक्षों को विकसित करने के लिए पौधारोपण किया गया ।इस अवसर पर प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी बहन सुमित्रा एवं अन्य ने अपने वक्तव्य में बताया कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा 5 जून 2022 से 25 अगस्त 2022 के बीच 75 दिनों में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 40 लाख लोगों को प्रति व्यक्ति 1 पौधे के संरक्षण की जिम्मेदारी देते हुए पूरे देश भर में कुल 40 लाख फलदार वृक्षों के लिए पौधों के रोपण का लक्ष्य रखा गया है ।
प्रत्येक पौधे की जिम्मेदारी ग्रामीण युवक युवतियों को प्रति व्यक्ति 1 पौधे के हिसाब से दी गई जिसे कल्पतरू ऐप के माध्यम से मॉनिटर किया जाएगा ।जिम्मेदारी लेने वाले प्रत्येक व्यक्ति को पौधे की देखरेख ,संरक्षण ,खाद पानी आदि की चिंता करनी होगी। एवं अधिक से अधिक पौधे विकसित किए जाएंगे ।
इस अवसर पर खार्चाखेडी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गंगाबाई सरावत, पटेल नारायण सिंह, मोतीपुरा आंगनवाडी कार्यकर्ता रेखा बाई अन्य ग्रामीण महिला पुरुष आदि के सहयोग से पौधा रोपण करते हुए पौधों की देखरेख एवं संरक्षण की मॉनिटरिंग करने के लिए उपस्थित जनो को कहा गया कि वह जिस प्रकार अपने बच्चों की व फसल की देखभाल करते हैं, उसी प्रकार इन पेड़ पौधों के फलने फूलने की भी देखरेखें करेंगे और हर हाल में गांव को हरा भरा बनाने के लिए सहयोग प्रदान करेंगे ।
-
Program1 year ago
“होली” महोत्सव ब्रह्माकुमारी राजगढ़ mp-2024
-
Program2 years ago
“श्री कृष्ण जन्माष्टमी” राजगढ़ मध्य प्रदेश-2023
-
Program1 year ago
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस राजगढ मध्य प्रदेश-2024
-
Brahmakumaris Rajgarh2 years ago
Geeta jayanti program 2023
-
Brahmakumaris Rajgarh2 years ago
“विश्व पर्यावरण दिवस “राजगढ़ मध्य प्रदेश-2023
-
Program1 year ago
श्रीमद भगवत गीता प्रवचन ग्राम मोरचाखेड़ी राजगढ -2024
-
Program2 years ago
“खुशियों की बहार परमात्मा के द्वार “-जिला जेल राजगढ़ मध्य प्रदेश -2023
-
Brahmakumaris Rajgarh1 year ago
“मेरा भारत व्यसन मुक्त भारत “जिला जेल राजगढ़ एमपी-2024