Connect with us

Uncategorized

Rajgarh (M.P.):- ‘Vyaktitv vikas avam jeevan me mulya ‘ vishay par karyakram.

Published

on

deep

sdr

sdr

 

dig

प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, शिव वरदान भवन में “व्यक्तित्व विकास एवं जीवन में मूल्य” विषय पर “शांति और खुशी के  लिए परमात्मा ज्ञान”थीम के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया !कार्यक्रम का उद्घाटन आबकारी अधिकारी एम एस पवार जी, ब्रम्हाकुमारी सीमा बहन, ब्रम्हाकुमारी कविता बहन ,ब्रह्मा कुमारी सुमित्रा, बहन ब्रम्हाकुमारी सुरेखा बहन ने दीप जलाकर किया!
       व्यक्तित्व विकास एवं जीवन में मूल्य विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए ब्रम्हाकुमारी सीमा बहन ने कहा कि व्यक्तित्व अर्थात पर्सनालिटी ! पर्सनालिटी शब्द लैटिन भाषा के पर्सोना शब्द से बना है और इसका अर्थ है मुखोटा!  दुनिया में पर्सनालिटी शब्द का अर्थ सिर्फ बाहरी वेशभूषा, बोल,चाल चलन से ही लिया जाता है लेकिन परमात्मा हम सभी को आंतरिक सुंदरता की बात बताते हैं एवं स्वयं के जीवन में सुख, शांति ,प्रेम जैसे मूल्यों को धारण करने की शिक्षा देते हैं ! शांति एक ऐसा गुण है जिसका सीधा कनेक्शन सत्यता से है क्योंकि जो सच्चाई है, सत्यता है ,वही शांति संभव है !हमें अपने जीवन में नैतिक मूल्य जैसे ईमानदारी , आत्मविश्वास, मधुरता, दृढ़ता, अंतर्मुखता जैसे गुणों को धारण करना है ! यदि हम ईमानदार हैं तो दुनिया में ऐसी कोई समस्या नहीं जिसका समाधान हम ना कर सके ! आत्मविश्वास अर्थात स्वयं के ऊपर विश्वास और विश्वास के ऊपर भी विश्वास ! अंतर्मुखता अर्थात हमारा ध्यान हमारे ऊपर हो कि मुझे अपने अंदर गुणों को लाना है एवं अवगुणों को निकालते जाना है तभी हमारा व्यक्तित्व भी निखर सकता है! अंतर्मुखता एक ऐसा गुण है जिससे हम सभी गुणों को अपने अंदर ला सकते हैं ! यदि हम अपने अंदर इन गुणों को लाते हैं तब हमें बाहरी व्यक्तित्व को बनाने में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी ! क्योंकि जो अंदर होता है वही बाहर नजर आता है ! व्यक्तित्व को निखारने के लिए हमेशा खुश रहने की , चेहरे पर मुस्कान रखने की बात कही !
      इस अवसर पर गीत , समूह गीत , कविताएं , भजन , अनुभव आदि सुनाकर कार्यक्रम  की शोभा बढ़ाई l

Continue Reading

Uncategorized

Bakhed,m.p.:- Geeta pravachan.

Published

on

Continue Reading

Uncategorized

Khujner,M.P.:- Navratri jhanki 2022

Published

on

Continue Reading

Uncategorized

Chhapiheda,m.p.:- Rajyog shivir

Published

on

Continue Reading

Brahma Kumaris Rajgarh Biaora