Connect with us

Program

Published

on

audience (2) audience Rajyog bhaymukt jeevan ka adhar (2) Udhyog vibhag ki assitant manager,Anushree Saxena vlcsnap-2017-12-10-22h31m35s217 vlcsnap-2017-12-10-22h56m08s233 vlcsnap-2017-12-11-11h29m25s554

राजगढ़ (म.प्र.) :- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय ‘शिव वरदान भवन’ मैं “राजयोग – भयमुक्त जीवन का आधार” विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन उद्योग विभाग की असिस्टेंट मैनेजर सुश्री अनुश्री सक्सेना ,अधिवक्ता मनोज सक्सेना ,कायस्थ समाज की जिलाध्यक्ष सीमा सक्सेना, राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी सीमा बहन ,ब्रह्माकुमारी कविता बहन ,ब्रह्माकुमारी सुरेखा बहन ब्रह्माकुमारी सुमित्रा बहन ने दीप प्रज्वलन कर किया । परमात्मा वह सर्वोच्च सत्ता है जिससे संबंध जोड़ने से हम अपने जीवन में निर्भय हो जाएंगे। परमात्मा हमें राजयोग सिखाते हैं जिस राजयोग को करने से मनोबल बढ़ता है व हम डर का सामना भी कर सकते हैं । उक्त विचार राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सुरेखा बहन ने कार्यक्रम के मध्य रखें । उन्होंने कहा कि हमें तन का ,परिवार का, समाज का, मान शान का ,पद पोजीशन का भय लगा ही रहता है । डर की उत्पत्ति होती है मोह से ,लगाव से । हम हमेशा एक  सहारा ढूंढते रहते हैं , बच्चे मां-बाप का ,पत्नी पति का । आगे उन्होंने बताया कि जीवन एक यात्रा है जिसमें तीन चीजों की आवश्यकता होती है साधक ,साध्य और साधन । साधक है  आत्मा , साधन है मन और मन को परमात्मा की याद में लगा कर  हम राजयोग करके साध्य अर्थात अष्टशक्तियों की प्राप्ति कर किसी भी प्रकार के भय पैदा करने वाली परिस्थिति व्यक्ति का सामना कर सकते हैं। यह राजयोग भयमुक्त बनाने के साथ-साथ स्थूल सूक्ष्म कर्म कर्मेंद्रियों पर राज्य करना सिखाता है ।

उद्योग विभाग अनुश्री सक्सेना ने भी ब्रम्हाकुमारी संस्था के मुख्यालय माउण्ट आबू में किये अपने अनुभवों को सभी के साथ साझा किया। पूर्व ब्रांच मैनेजर शिवनारायण नामदेव जी ने कहा की  राजयोग हमें स्वराज्य अधिकारी बनाता है अर्थात स्वयं का राजा जिससे हमारा मन ,वचन, कर्म व्यवस्थित हो जाता है । उन्होंने बताया कि जो भयमुक्त है वही महान योद्धा है जितना हम स्वयं को आत्मिक स्मृति में टिकायेगें  उतना निर्भय होकर चल सकते हैं ।

अमन भलवाला ने मुस्कुराहट पर अपनी कविता सुनाई और बताया कि मुस्कुराहट वह जादू है जिससे हम दुश्मन को भी अपना मित्र बना सकते हैं जो मुस्कुराना जानता है वही सच्चा दौलतमंद है व यही जिंदगानी है । कुमारी अश्विनी ने भी कार्यक्रम के विषय को लेते हुए सभी को गीत सुनाया बच्चे मन के सच्चे अर्थात जो सच्चा है उसे डर की अनुभूति नहीं हो सकती । तनवीर परमार ने भी कार्यक्रम के विषय को लेते हुए कहा कि भय और शांति एक साथ नहीं रह सकते । इस अवसर पर बी.एस .राठौड़, किशन प्रजापति ,आराध्य सक्सेना आदि ने भी कार्यक्रम के विषय को लेकर अपने विचार ,गीत ,अनुभव सभी के साथ बांटे। कार्यक्रम का सुव्यवस्थित  संचालन ब्रह्माकुमारी सीमा बहन ने किया।

 

Continue Reading

Current events

रक्तदान शिविर ब्रह्माकुमारीज राजगढ़, मध्य प्रदेश

Published

on

प्रेस विज्ञप्ति

*ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित विशाल रक्तदान अभियान, 212 यूनिट रक्त एकत्रित कर बनाया नगर का रिकॉर्ड।*

*यह राजगढ़ नगर में अभी तक का सर्वाधिक आंकड़ा है।*

*ब्रह्मकुमारी बहनों ने भी बढ़-चढ़कर के किया रक्तदान*

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय राजगढ़ एवं समाज सेवा प्रभाग की ओर से संस्था की पूर्व मुख्य प्रशासिका आदरणीय राजयोगिनी डॉ. दादी प्रकाशमणि जी की 18 वीं पुण्यतिथि को विश्व बंधुत्व दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर एवं दादी जी को पुष्प अर्पित कर किया गया । इस अवसर पर राज्य मंत्री नारायण सिंह पंवार, विधायक अमर सिंह यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष चंदरसिंह सोंधिया, अपर कलेक्टर शिव प्रसाद मणराह, पूर्व विधायक रघुनंदन शर्मा, ब्रह्माकुमारी के जिला प्रभारी ब्रह्माकुमारी मधु दीदी, एडिशनल एसपी के.एल. बंजारे, जिला पंचायत एडिशन अर्पित गुप्ता, एसडीएम निधि भारद्वाज एवं पुलिस फोर्स, जनपद अध्यक्ष फूल सिंह तंवर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर शोभा पाटिल, सिविल सर्जन डॉक्टर नितिन पटेल, नगर अध्यक्ष विनोद साहू, पूर्व विधायक हेमराज कल्पौनी, जिला कांग्रेस महामंत्री राशीद जमील, पूर्व विधायक प्रतापसिंह मंडलोई, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मोना सुस्तानी, रिटायर्ड एसडीओ एवं समाजसेवी प्रताप सिंह सिसोदिया उपस्थित रहे।

बीके मधु दीदी ने दादी जी के सेवामय जीवन को स्मरण करते हुए कहा कि “दादी जी ने सदैव विश्व शांति, प्रेम और सहयोग का संदेश दिया।” दादी प्रकाशमणि जी का सम्पूर्ण जीवन शांति, प्रेम और भाईचारे को समर्पित था। उन्होंने यह सिखाया कि जाति, धर्म, भाषा या संस्कृति चाहे कोई भी हो, हम सब आत्माएँ परमात्मा की संतान हैं। इस दृष्टि से हम सभी में आपसी बंधुत्व और सहयोग की भावना जाग्रत होनी चाहिए। दादी जी का सपना था कि हर मनुष्य अपने भीतर की दिव्यता को पहचाने और “वसुधैव कुटुम्बकम्” की भावना के साथ जीए। इस अवसर पर राज्य मंत्री नारायण सिंह पंवार ने ब्रह्माकुमारी संस्था की प्रशंसा करते हुए एवं दादी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि दादी एक ऐसी शख्सियत थी जो इस संस्था को एक उच्च शिखर की ओर ले गई। उनकी सेवाओं को आज हम प्रत्यक्ष रूप में देख रहे हैं। दादी जी का समर्पण भाव एवं विश्व बंधुत्व भाव के कारण ही आज संपूर्ण भारत में एक विशाल रक्तदान महादान जैसा कार्य किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक रघुनंदन शर्मा जिला पंचायत अध्यक्ष चंद्रसिंह सोंधिया ने भी शुभकामनाएं व्यक्त की।
आयोजित रक्तदान शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष चंदर सिंह सोंधिया, जिला पंचायत एडिशनल सीईओ अर्पित गुप्ता सहित जिले भर से आए हुए भाई-बहन एवं राजगढ़ शहर के सभी सामाजिक संस्थाएं, शासकीय कर्मचारी, अधिकारी, राजनेता एवं आमजन व संस्थान से जुड़े 212 सदस्य जिसमें 161 भाई और 51 मातृ शक्तियों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। शिविर में चिकित्सकों एवं नर्सों की विशेष टीम ने सुरक्षित वातावरण में रक्तदान की प्रक्रिया सम्पन्न करवाई तथा सभी का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया।अनेक गणमान्य अतिथियों ने दादी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की और रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह भेंट किए। कार्यक्रम का सफल संचालन बी.के सुमित्रा बहन ने किया। समाजसेवी प्रताप सिंह सिसोदिया ने कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का एवं रक्तदाताओं तथा इस कार्य को सफल बनाने में परोक्ष अपरोक्ष रूप से सहयोग करने वाले का आभार व्यक्त किया।

Continue Reading

Current events

Divine Angel’s Summer Camp, Brahmakumaris, Rajgarh, M.P

Published

on

Continue Reading

Program

दादी रतन मोहिनी जी श्रद्धांजलि , ब्रह्माकुमारीज राजगढ़(m.p)

Published

on


 


Continue Reading

Brahma Kumaris Rajgarh Biaora