Brahmakumaris Rajgarh
खिलचीपुर ,mp:- खुशियों की बहार परमात्मा के द्वार
Brahmakumaris Rajgarh
ब्लड डोनेशन कैंप पेपर न्यूज़ ब्रह्माकुमारीज, राजगढ़
Brahmakumaris Rajgarh
International yoga day ,rajgarh ,(m.p.)
22/06/2025
प्रेस विज्ञप्त, खुजनेर
*खुजनेर में हुआ ब्रह्माकुमारीज का जिला स्तरीय सामूहिक योगाभ्यास*
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग, थीम के अंतर्गत ब्रह्माकुमारीज के खुजनेर सेवाकेंद्र द्वारा जिला जिला स्तरीय सामूहिक योगाभ्यास का कार्यक्रम विधायक अमर सिंह यादव के सहयोग से झिरी मंदिर के समीप स्थित उनके फॉर्महाउस पर किया गया ।
इस अवसर पर जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नागर (राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त),
राजगढ़ विधायक अमर सिंह यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता केदार काका, राजगढ़ के पूर्व विधायक रघुनंदन शर्मा,ब्रह्माकुमारीज की जिला प्रभारी ब्रह्माकुमारी मधु दीदी, ब्यावरा सेवाकेंद्र संचालीका ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी दीदी, नगर पालिका अध्यक्ष कैलाशी बाई यादव, टी आई शिवचरण यादव द्वारा दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी मधु दीदी ने कहा कि योग का अर्थ है जोड़, लेकिन यह जोड़ किस चीज का वास्तव में आत्मा और परमात्मा के मिलन को ही योग कहा जाता है । आज के वर्तमान समय में WHO की रिपोर्ट के अनुसार 85% बीमारियां का कारण मन का कमजोर होना है । आज के दौर में हम अधिक से अधिक शरीर को स्वस्थ रखने के लिए ही लगे रहते हैं लेकिन हम मन पर ध्यान नहीं देते जिसके कारण चिंता,तनाव, आलस्य, क्रोध एवं अनेक मनोरोगों से ग्रस्त होते जा रहे हैं इसलिए आज अधिक से अधिक आवश्यकता है कि हम हमारे मन को उस परमपिता परमात्मा से लगाए ।
विधायक अमर सिंह यादव जी ने कहा कि योग तन और मन को स्वस्थ रखने के लिए बहुत आवश्यक है, संस्थान द्वारा सिखाए जा रहे राजयोग और ज्ञान द्वारा मुझे हर समय मार्गदर्शन मिलता मिलता रहता है।
मोहन नागर जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष ने अपने ब्रह्माकुमारीज के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू के संस्मरण सुनाए एवं संस्था द्वारा कि जा रही सेवाओं की मुक्त कंठ से सराहना की।
मंचासीन अन्य सभी अतिथियों ने भी इस अवसर पर अपने-अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी दीदी ने सभी को राजयोग की गहन अनुभूति गाइडेंस मेडिटेशन द्वारा कराई। व कुमारी उमा राठौर द्वारा योगासन कराए गये ।
नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा कई मनमोहक एवं रोचक सांस्कृतिक एवं सोशल मीडिया के दुरुपयोग के प्रति जागरूकता के लिए ड्रामा की प्रस्तुति दी गई।कार्यक्रम में , ब्रह्मा कुमारी वैशाली दीदी , ब्रह्माकुमारी नम्रता दीदी , ब्रह्माकुमारी नीलम दीदी ,ब्रह्मा कुमारी ,राधिका दीदी ब्रह्माकुमारी कविता दीदी सहित जिले के ब्रह्माकुमारीज से जुड़े सभी सदस्यों सहित बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य जन उपस्थित रहे । सभी ने योग किया एवं इसे अपने जीवन में प्रतिदिन करने की प्रतिज्ञा की। कार्यक्रम का संचालन ब्रह्माकुमारी सुरेखा दीदी ने किया।
अंत में विधायक अमर सिंह यादव एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कैलाशी बाई यादव द्वारा सभी सेवाकेंद्र की ब्रह्माकुमारी दीदियों का सौगात भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के समापन के पश्चात सभी को ब्रह्मा भोजन व प्रसादी कराई ।
Brahmakumaris Rajgarh
किसान सम्मान कार्यक्रम, राजगढ़, मध्य प्रदेश
*पारंपरिक कृषि को बढ़ावा देने ब्रह्माकुमारीज में हुआ किसान जागृति सम्मेलन*
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शिव वरदान भवन राजगढ में दिनांक 27.11.2024 को परमात्मा की याद से कृषि कार्य की शुरुआत करने,पारंपरिक कृषि को बढ़ावा देने, रासायनिक खाद्य से होने वाले दुष्परिणामों से कृषकों को जागृत हेतू ” *योगिक एवं जैविक कृषि जागृति सम्मेलन तथा किसान सम्मान समारोह “* कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप में पूर्व विधायक हेमराज कल्पोनी, कृषि उपसंचालक हरीश मालवीय, जिला प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य किसान मोर्चा संघ नाथू सिंह तोमर,ब्रह्माकुमारीज की जिला प्रभारी बीके मधु दीदी , प्रताप सिंह सिसोदिया, ग्राम रोज्या के सरपंच जगदीश दांगी सहित बड़ी संख्या में कालीपीठ ,हिरनखेड़ी, खारचाखेड़ी, मोतीपुरा सहित आसपास के गांवो के किसान भाई उपस्थित रहे।
बीके मधु दीदी ने कहा कि – अच्छी पैदावार के लिए हमें प्रकृति के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध स्थापित करना होगा अगर हम फसल को परमात्मा की याद के पवित्र प्रकंपन देंगे तो फसल भी अच्छी ,शुद्ध व गुणवत्ता पूर्वक होगी। आज रासायनिक खाद का अंधाधुंध उपयोग किया जा रहा उसके बावजूद भी फसल बोवनी से लेकर काटने तक अगर हिसाब करें तो घाटा ही हो रहा है तो क्यों ना पुरानी पद्धति से भगवान को याद कर खेती में जैविक खाद का उपयोग कर सात्विक फसल उत्पादन करें जिससे स्वस्थ और सुखी समाज का निर्माण हो।
जिला कृषि उपसंचालक अधिकारी श्री हरीश मालवीय ने जैविक खेती के लिए खाद बनाने , जैविक फसल उत्पादन व वितरण की पूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराते हुए शुभकामनाएं दी । पहले हमारे गांव में धरती माता की पूजा करके कृषि कार्य शुरू करते थे जिससे जो फसल उत्पन्न होती थी उसके सेवन से तन तंदुरुस्त रहता था, आज लोभ वश अधिक फसल उत्पन्न करने के लिए हम बीमारियों को बढ़ावा दे रहे हैं इससे हमें और हमारे समाज को बचाना है उक्त विचार हेमराज कल्पोनी ने व्यक्त किये।
नाथू सिंह तोमर ने कम से कम कुछ हिस्सों पर मेड बंदी कर पूर्णता जैविक और योगक खेती करने पर जोर दिया।। अंत में सभी किसान भाइयों का पगड़ी, अपर्णा ,जैविक खेती बनाने की पुस्तिका,व स्लोगन कार्ड देखकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन व परमात्मा अनुभूति ब्रह्माकुमारी सुमित्रा बहन ने कराई।
-
Program2 years ago“होली” महोत्सव ब्रह्माकुमारी राजगढ़ mp-2024
-
Program2 years ago“श्री कृष्ण जन्माष्टमी” राजगढ़ मध्य प्रदेश-2023
-
Program2 years agoअंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस राजगढ मध्य प्रदेश-2024
-
Brahmakumaris Rajgarh2 years ago“विश्व पर्यावरण दिवस “राजगढ़ मध्य प्रदेश-2023
-
Brahmakumaris Rajgarh2 years agoGeeta jayanti program 2023
-
Program2 years agoश्रीमद भगवत गीता प्रवचन ग्राम मोरचाखेड़ी राजगढ -2024
-
Brahmakumaris Rajgarh1 year ago“मेरा भारत व्यसन मुक्त भारत “जिला जेल राजगढ़ एमपी-2024
-
Program2 years ago“खुशियों की बहार परमात्मा के द्वार “-जिला जेल राजगढ़ मध्य प्रदेश -2023























