Connect with us

news

Rajgarh,M.P.:-,83rd shivratri celibration.

Published

on

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में 83 त्रिमूर्ति शिव जयंती के अवसर पर मंगल भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें  शिव परमात्मा की 12 ज्योतिर्लिंगम झांकी आकर्षण का केंद्र रही। कार्यक्रम का शुभारंभ में परमात्मा शिव के परिचय को स्पष्ट करता हुआ व शिव और शंकर में अंतर को स्पष्ट करता हुआ ड्रामा सभी के मध्य प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ 2 मिनट परमात्मा की याद के साथ किया गया । कार्यक्रम में नवनिर्वाचित विधायक बापू सिंह तंवर, खादी ग्रामोद्योग उपाध्यक्ष रघुनंदन शर्मा जी , जिला कांग्रेस महामंत्री राशिद जमील खान ,अंजनीलाल धाम मंदिर के ट्रस्टी प्रतापसिंह सिसोदिया , केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य नंदकिशोर सोनी,पेंशनर जिला एसोसिएशन के अध्यक्ष पंडित दिनेश नागर, राजयोगिनी ब्रह्मा कुमारी मधु व अंजनीलाल धाम मंदिर , गायत्री मंदिर जालपा माता मंदिर ,बड़े श्री जी का मंदिर ,मानस प्रचार समिति,  संकट मोचन मंदिर,  शीतल दास मंदिर, मनकामेश्वर मंदिर, मदन मोहन मंदिर घूमघाटी ,श्री बिहारी जी के मंदिर के पुजारी, ट्रस्टी एवं अध्यक्ष ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। ब्रम्हाकुमारी नम्रता ,ब्रह्मा कुमारी सीमा, ब्रह्मा कुमारी सुमित्रा बहन ने अतिथियों का तिलक,पुष्पहार, बैज और अंतवस्त्र के द्वारा स्वागत किया। कुमारी गरिमा ने अतिथियों के सम्मान में स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सभी अतिथियों ने शिवरात्रि पर अपने -अपने विचार रखें व शुभकामनाएं दी । ब्रह्माकुमारी मधु ने कहा कि हमें परमात्मा पर नकली   अक ,धतूरा, फूल नहीं चढ़ाना है परन्तु अपने अंदर की  बुराइयां  विष,  विकारों को चढ़ाना है ।उन्होंने कहा कि जब हम अच्छे बनेंगे तभी श्री कृष्ण की दुनिया आएगी। रघुनंदन शर्मा जी ने कहा कि हमें कटु वचन नहीं नहीं बोलने है व स्वयं के अंदर की बुराइयां अर्थात विष को परमात्मा शिव के ऊपर अर्पण करना है तब ही शिवरात्रि मनाना सार्थक होगा। जिला कांग्रेस  महामंत्री राशिद जमिल खान कि हम भगवान भोलेनाथ जैसा तो नहीं बन सकते लेकिन हमारे मुख से ऐसा जहर ,  ऐसा विष ना निकले जो किसी का दिल दुखी हो जाए। विधायक बापू सिंह तंवर ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बुराइयों को हम ही जानते हैं और हमें उन्हें  छोड़ना है, भगवान भोलेनाथ है उनसे हम सब कुछ प्राप्त कर सकते हैं। इसी अवसर पर कुंभकरण का ड्रामा भी दिखाया गया। कु. मुस्कान ने शिव के गीतों पर शिव का संदेश देते हुए नृत्य प्रस्तुति दी। जिसमें ब्रह्माकुमारी बहने अज्ञानता की नींद में  कुंभकरण सम सोए मानव को जगा रही थी। शिव ध्वजारोहण कर ब्रह्माकुमारी सुमित्रा बहन ने सभी को शुभचिंतन करने व परचिंतन को छोड़ने की प्रतिज्ञा कराई। उनके हाथों में लहराता हुआ शिव का ध्वज परमात्मा का पैगाम दे रहा था। भोलेनाथ शिव की सभी ने मिलकर आरती की ।ब्रह्माकुमारी मधु ने सभी अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भेंट कर  सम्मानित किया। खादी ग्रामोद्योग उपाध्यक्ष रघुनंदन शर्मा जी ने रिबन काटकर 12 ज्योतिर्लिंग झांकी का उद्घाटन किया। ज्योतिर्लिंग पर माल्यार्पण व दीप ना कर शिव की आराधना की । झाँकी  का अवलोकन करने पधारे हुए भाई बहनों को अध्यात्मिक ज्ञान प्रदर्शनी भी समझाई गई । सैकड़ों की संख्या में नगर के सम्माननीय नागरिकों ने कार्यक्रम में भाग लिया व लाभ लिया।

 

Continue Reading

Brahmakumaris Rajgarh

88 वीं महाशिवरात्रि महोत्सव पर्व राजगढ मध्य प्रदेश -2024

Published

on

 

प्रेस विज्ञप्ति

खुशी महोत्सव, परायण चौक राजगढ़ ,दिनांक 5 मार्च 2024
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय
की ओर से पारायण चौक मेंन मार्केट राजगढ़ में महाशिवरात्रि महोत्सव के अंतर्गत चार दिवसीय द्वादश ज्योतिर्लिं झांकी एवं जीवन को खुशियों से संपन्न बनाने के लिए
*सुख को जीवन में आने का अवसर दो* ….. विषय पर तीन दिवसीय प्रवचन मला रात्री 8 से 10 तक रखी गई। ब्रम्हाकुमारी सुरेखा बहन ने प्रवचन के पहले दिन खुश रहने की विधिया बताई। उन्होंने कहा कि हमें यह अमूल्य जीवन एक लक्ष्य के साथ जीना चाहिए। क्योंकि जो लोग एक मकसद के साथ आगे बढ़ते हैं वह जिंदगी मे आने वाली परिस्थितियों से कभी हारते नहीं लेकिन उन्होंने खेल समझकर के आगे बढ़ते हैं आगे बढ़ाने के लिए निरंतर गतिशील रहना चाहिए। समारोह में गुब्बारे उड़ाकर सभी ने अपनी खुशी का इजहार किया, धूमधाम से खुशियों का महोत्सव मनाया।
उन्होंने बताया कि खुशी जैसा खजाना नहीं। खुशी जैसी खुराक नहीं और चिंता जैसा रोग नहीं। जिसका मन खुश रहता है उसकी बुद्धि शांत व स्थिर रहती है। खुशी परमात्मा के द्वारा दिया गया उपहार है, इच्छुक व्यक्ति इसे नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन लाखों रुपये देकर भी इसे खरीदा नहीं जा सकता। उन्होने खुश रहने के नुस्खे बताते हुए कहा कि खुश रहने के लिए सदैव वर्तमान में जीए। तनाव का सबसे बड़ा कारण ही है कि अक्सर करके मनुष्य या तो भूतकाल में जीता है या भविष्य की चिंता में रहता है। वर्तमान में कम जीते हैं । अन्त में सभी से खुश रहने का संकल्प कराया। इस अवसर राजेंद्र जोशी काका समाजसेवी प्रताप सिंह सिसोदिया, आरसी शर्मा, शिवनारायण मौर्य ब्रह्मा कुमारीज की जिला प्रभारी ब्रह्माकुमारी मधु दीदी सहित सेवाकेंद्र की बहने व बड़ी संख्या में शहर के एवं संस्था से जुड़े सदस्य उपस्थित रहे।

Continue Reading

news

Rishab hospital inauguration at “lasuldi maharaj” Rajgarh (m.p.) 2023

Published

on

मधु दीदी’ विधायक रामचंद्र दांगी अन्य गणमान्य जन  रिबन काट ऋषभ हॉस्पिटल का उद्घाटन करते हुए

डॉ रामेश्वर दांगी को ईश्वरी सौगात देते हुए ब्रम्हाकुमारी मधु दीदी ब्रम्हाकुमारी लक्ष्मी दीदी विधायक श्री रामचंद्र दांगी जी एवं अन्य गणमान्य जन।

ब्यावरा ( राजगढ़) में
‌ *रिषभ हेल्थ हॉस्पिटल* के शुभारंभ पर ब्रह्माकुमारी दीदियों को मुख्य रूप से आमंत्रित किया गया । जिला प्रभारी आदरणीय मधु दीदी जी के द्वारा रिबन काटकर उद्घाटन किया गया। जिसमें विधायक रामचंद्र दांगी , वरिष्ठ डॉ भारत वर्मा , डॉ रामेश्वर दांगी , दांगी समाज के जिलाध्यक्ष रामबांस दांगी , स्थानीय सेवा केंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी दीदी , तेजस्वी दीदी , सुरेखा दीदी ईश्वरीय परिवार के वरिष्ठ सदस्य भ्राता अरविंद सक्सेना जी , अंत में आदरणीय मधु दीदी जी ने सभी को परमात्मा संदेश देकर शुभकामनाएं दी और डॉ रामेश्वर दांगी जी को ईश्वरीय सौगात भेंट की , इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य उपस्थित रहे

Continue Reading

Brahmakumaris Rajgarh

Chhapiheda,m.p.:-15 August and Rakhi celibration.

Published

on

 

 

75 वीं आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत घर-घर तिरंगा अभियान एवं पावन रक्षाबंधन पर्व पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय छापीहेड़ा के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन दीप जलाकर किया गया।
जिसमें मुख्य रुप से नगर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रवीण विसालिया , पार्षद राज राजेश जी के सिवा ईश्वर जी तंवर ,बद्रीलाल जी रजक, नीरज सेठिया ,शकील मंसूरी जी, बालचंद दांगी, डॉक्टर ओम प्रकाश पाटीदार, डॉक्टर मोहित गुप्ता,ब्रम्हाकुमारी जिला प्रभारी मधु दीदी जी, स्थानीय सेवा केंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी सीमा, उपस्थित रहे।
रक्षाबंधन का अध्यात्मिक रहस्य बताते हुए ब्रह्माकुमारी मधु ने कहा कि रक्षाबंधन का पर्व बहुत महान है । आज मनुष्य इसके महत्व को भूल चुका है सिर्फ रस्में बनकर के रह गई है । आज मनुष्य तन की रक्षा, मन की रक्षा , धन की रक्षा , संबंधों की रक्षा चाहता है परंतु मनुष्य मनुष्य की रक्षा नहीं कर सकता । शास्त्रों में दिखाते हैं कि जब द्रोपती की लाज आन पड़ी तब स्वयं श्री कृष्ण ने रक्षा की थी। एक परमपिता परमात्मा के साथ मन बुद्धि जोड़ने से पवित्र बंधन बांधने से वहीं हमारी रक्षा करता है। गीता में परमात्मा ने कहा है मनुष्य स्वयं का मित्र और स्वयं का शत्रु होता है। स्वतंत्रता दिवस के विषय में बताते हुए कहा की देश आजाद तो हो गया है परंतु हमे स्वयं को बुराइयों के बंधन से मुक्त करना है।तब ही sacchi स्वतंत्रता मानी जायेगी। इस अवसर पर मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों ने रक्षाबंधन के पावन पर्व की शुभकामनाएं दी ।इसके पश्चात ध्वज फहराया गया । सभी अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भेंट कर सम्मानित किया गया। सभी को ईश्वरीय रक्षासूत्र बांधा गया एवं ईश्वरीय वरदान दिए गए ।

Continue Reading

Brahma Kumaris Rajgarh Biaora