Program
Rajgarh(M.P.):-On 37th Anniversary of Rajgarh Centre “Shivashish” program was organised by Rajgarh Centre.

Rajgarh (M.P.) :- मध्य प्रदेश राजगढ़ सेवाकेंद्र द्वारा “ आध्यात्मिक ज्ञानोदय द्वारा स्वर्णिम संसार” थीम के अंतर्गत संस्था की 37 वी वर्षगांठ पर विशेष रूप से “शिवाशीष” कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर मुख्य रूप से इंदौर जोन की मुख्य क्षेत्रीय समन्वयक ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि हमें सम्मान की इच्छा ना रखते हुए दूसरों को सम्मान देना है क्योंकि सम्मान देने से ही सम्मान मिलता हैl हमें सब के साथ मीठा बोलना है सबको सुख देना है साथ ही साथ उन्होंने पापों से मुक्त होने के लिए श्रीमद भगवत गीता का प्रसंग बताते हुए कहा कि देह के सब धर्मों को त्याग एक मेरी शरण में आ जाओ तो मैं तुम्हें सभी पापों से मुक्त कर दूंगा|
संस्था की 37 वी वर्षगांठ पर आयोजित “शिवाशीष “कार्यक्रम का उद्घाटन इंदौर जोन की मुख्य क्षेत्रीय समन्वयक राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी ,ट्रांसपोर्ट विंग की जोनल कोआर्डिनेटर ब्रम्हाकुमारी अनीता, राजगढ़ सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी मधु,कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राशिद जमील ,धाकड़ समाज कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मोना सुस्तानी, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष रामचंद्र दांगी, राजेश्वर कान्वेंट स्कूल के प्रिंसिपल जॉर्ज थोप्पिल, जेल अधीक्षक विकास सिंह , कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अधिकारी अखिलेश श्रीवास्तव तथा नगर के वरिष्ठ नागरिको ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया|
कार्यक्रम में कृष्ण-अर्जुन गीता संवाद नृत्य नाटिका प्रस्तुत की ,साथ ही साथ सभी अतिथियों ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए अपनी शुभकामनाएं अर्पित की|
राजयोगिनी ब्रम्हाकुमारी अनीता ने राजयोग मेडिटेशन कमेंट्री द्वारा बहन गहन शांति की अनुभूति कराई |ब्रह्माकुमारी मधु ने सभी का सब्दो से स्वागत किया l
बच्चों ने सुंदर नृत्य प्रस्तुतियों द्वारा समा बांधा, केक कटिंग कर संस्था कि 37 वीं वर्षगांठ मनाई गई |संस्था द्वारा अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भेंट कर सम्मानित किया गया । पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष नम्रता विजयवर्गीय ब्यावरा के वरिष्ठ एडवोकेट चंद्रकांत त्रिपाठी ने शॉल औढाकर सम्मान किया । ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी ने सभी का आभार मन l ब्रह्माकुमारी वैशाली एवं ब्रह्माकुमारी नम्रता ने सभी अतिथियों का पगड़ी, चुन्नी , बिंदी एवं हार पहनाकर स्वागत किया l बंद बजो के साथ ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी का भव्य स्वागत किया गया l हजारो की संख्या में शहर के नागरिको ने इस शिवाशिष कार्यक्रम में हिस्सा लिया l
Current events
Divine Angel’s Summer Camp, Brahmakumaris, Rajgarh, M.P
Program
दादी रतन मोहिनी जी श्रद्धांजलि , ब्रह्माकुमारीज राजगढ़(m.p)
Brahmakumaris Rajgarh
किसान सम्मान कार्यक्रम, राजगढ़, मध्य प्रदेश

*पारंपरिक कृषि को बढ़ावा देने ब्रह्माकुमारीज में हुआ किसान जागृति सम्मेलन*
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शिव वरदान भवन राजगढ में दिनांक 27.11.2024 को परमात्मा की याद से कृषि कार्य की शुरुआत करने,पारंपरिक कृषि को बढ़ावा देने, रासायनिक खाद्य से होने वाले दुष्परिणामों से कृषकों को जागृत हेतू ” *योगिक एवं जैविक कृषि जागृति सम्मेलन तथा किसान सम्मान समारोह “* कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप में पूर्व विधायक हेमराज कल्पोनी, कृषि उपसंचालक हरीश मालवीय, जिला प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य किसान मोर्चा संघ नाथू सिंह तोमर,ब्रह्माकुमारीज की जिला प्रभारी बीके मधु दीदी , प्रताप सिंह सिसोदिया, ग्राम रोज्या के सरपंच जगदीश दांगी सहित बड़ी संख्या में कालीपीठ ,हिरनखेड़ी, खारचाखेड़ी, मोतीपुरा सहित आसपास के गांवो के किसान भाई उपस्थित रहे।
बीके मधु दीदी ने कहा कि – अच्छी पैदावार के लिए हमें प्रकृति के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध स्थापित करना होगा अगर हम फसल को परमात्मा की याद के पवित्र प्रकंपन देंगे तो फसल भी अच्छी ,शुद्ध व गुणवत्ता पूर्वक होगी। आज रासायनिक खाद का अंधाधुंध उपयोग किया जा रहा उसके बावजूद भी फसल बोवनी से लेकर काटने तक अगर हिसाब करें तो घाटा ही हो रहा है तो क्यों ना पुरानी पद्धति से भगवान को याद कर खेती में जैविक खाद का उपयोग कर सात्विक फसल उत्पादन करें जिससे स्वस्थ और सुखी समाज का निर्माण हो।
जिला कृषि उपसंचालक अधिकारी श्री हरीश मालवीय ने जैविक खेती के लिए खाद बनाने , जैविक फसल उत्पादन व वितरण की पूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराते हुए शुभकामनाएं दी । पहले हमारे गांव में धरती माता की पूजा करके कृषि कार्य शुरू करते थे जिससे जो फसल उत्पन्न होती थी उसके सेवन से तन तंदुरुस्त रहता था, आज लोभ वश अधिक फसल उत्पन्न करने के लिए हम बीमारियों को बढ़ावा दे रहे हैं इससे हमें और हमारे समाज को बचाना है उक्त विचार हेमराज कल्पोनी ने व्यक्त किये।
नाथू सिंह तोमर ने कम से कम कुछ हिस्सों पर मेड बंदी कर पूर्णता जैविक और योगक खेती करने पर जोर दिया।। अंत में सभी किसान भाइयों का पगड़ी, अपर्णा ,जैविक खेती बनाने की पुस्तिका,व स्लोगन कार्ड देखकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन व परमात्मा अनुभूति ब्रह्माकुमारी सुमित्रा बहन ने कराई।
-
Program1 year ago
“होली” महोत्सव ब्रह्माकुमारी राजगढ़ mp-2024
-
Program2 years ago
“श्री कृष्ण जन्माष्टमी” राजगढ़ मध्य प्रदेश-2023
-
Program1 year ago
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस राजगढ मध्य प्रदेश-2024
-
Brahmakumaris Rajgarh2 years ago
Geeta jayanti program 2023
-
Brahmakumaris Rajgarh2 years ago
“विश्व पर्यावरण दिवस “राजगढ़ मध्य प्रदेश-2023
-
Program1 year ago
श्रीमद भगवत गीता प्रवचन ग्राम मोरचाखेड़ी राजगढ -2024
-
Program2 years ago
“खुशियों की बहार परमात्मा के द्वार “-जिला जेल राजगढ़ मध्य प्रदेश -2023
-
Brahmakumaris Rajgarh1 year ago
“मेरा भारत व्यसन मुक्त भारत “जिला जेल राजगढ़ एमपी-2024