Connect with us

Program

दादी रतन मोहिनी जी श्रद्धांजलि , ब्रह्माकुमारीज राजगढ़(m.p)

Published

on

Current events

रक्तदान शिविर ब्रह्माकुमारीज राजगढ़, मध्य प्रदेश

Published

on

प्रेस विज्ञप्ति

*ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित विशाल रक्तदान अभियान, 212 यूनिट रक्त एकत्रित कर बनाया नगर का रिकॉर्ड।*

*यह राजगढ़ नगर में अभी तक का सर्वाधिक आंकड़ा है।*

*ब्रह्मकुमारी बहनों ने भी बढ़-चढ़कर के किया रक्तदान*

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय राजगढ़ एवं समाज सेवा प्रभाग की ओर से संस्था की पूर्व मुख्य प्रशासिका आदरणीय राजयोगिनी डॉ. दादी प्रकाशमणि जी की 18 वीं पुण्यतिथि को विश्व बंधुत्व दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर एवं दादी जी को पुष्प अर्पित कर किया गया । इस अवसर पर राज्य मंत्री नारायण सिंह पंवार, विधायक अमर सिंह यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष चंदरसिंह सोंधिया, अपर कलेक्टर शिव प्रसाद मणराह, पूर्व विधायक रघुनंदन शर्मा, ब्रह्माकुमारी के जिला प्रभारी ब्रह्माकुमारी मधु दीदी, एडिशनल एसपी के.एल. बंजारे, जिला पंचायत एडिशन अर्पित गुप्ता, एसडीएम निधि भारद्वाज एवं पुलिस फोर्स, जनपद अध्यक्ष फूल सिंह तंवर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर शोभा पाटिल, सिविल सर्जन डॉक्टर नितिन पटेल, नगर अध्यक्ष विनोद साहू, पूर्व विधायक हेमराज कल्पौनी, जिला कांग्रेस महामंत्री राशीद जमील, पूर्व विधायक प्रतापसिंह मंडलोई, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मोना सुस्तानी, रिटायर्ड एसडीओ एवं समाजसेवी प्रताप सिंह सिसोदिया उपस्थित रहे।

बीके मधु दीदी ने दादी जी के सेवामय जीवन को स्मरण करते हुए कहा कि “दादी जी ने सदैव विश्व शांति, प्रेम और सहयोग का संदेश दिया।” दादी प्रकाशमणि जी का सम्पूर्ण जीवन शांति, प्रेम और भाईचारे को समर्पित था। उन्होंने यह सिखाया कि जाति, धर्म, भाषा या संस्कृति चाहे कोई भी हो, हम सब आत्माएँ परमात्मा की संतान हैं। इस दृष्टि से हम सभी में आपसी बंधुत्व और सहयोग की भावना जाग्रत होनी चाहिए। दादी जी का सपना था कि हर मनुष्य अपने भीतर की दिव्यता को पहचाने और “वसुधैव कुटुम्बकम्” की भावना के साथ जीए। इस अवसर पर राज्य मंत्री नारायण सिंह पंवार ने ब्रह्माकुमारी संस्था की प्रशंसा करते हुए एवं दादी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि दादी एक ऐसी शख्सियत थी जो इस संस्था को एक उच्च शिखर की ओर ले गई। उनकी सेवाओं को आज हम प्रत्यक्ष रूप में देख रहे हैं। दादी जी का समर्पण भाव एवं विश्व बंधुत्व भाव के कारण ही आज संपूर्ण भारत में एक विशाल रक्तदान महादान जैसा कार्य किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक रघुनंदन शर्मा जिला पंचायत अध्यक्ष चंद्रसिंह सोंधिया ने भी शुभकामनाएं व्यक्त की।
आयोजित रक्तदान शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष चंदर सिंह सोंधिया, जिला पंचायत एडिशनल सीईओ अर्पित गुप्ता सहित जिले भर से आए हुए भाई-बहन एवं राजगढ़ शहर के सभी सामाजिक संस्थाएं, शासकीय कर्मचारी, अधिकारी, राजनेता एवं आमजन व संस्थान से जुड़े 212 सदस्य जिसमें 161 भाई और 51 मातृ शक्तियों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। शिविर में चिकित्सकों एवं नर्सों की विशेष टीम ने सुरक्षित वातावरण में रक्तदान की प्रक्रिया सम्पन्न करवाई तथा सभी का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया।अनेक गणमान्य अतिथियों ने दादी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की और रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह भेंट किए। कार्यक्रम का सफल संचालन बी.के सुमित्रा बहन ने किया। समाजसेवी प्रताप सिंह सिसोदिया ने कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का एवं रक्तदाताओं तथा इस कार्य को सफल बनाने में परोक्ष अपरोक्ष रूप से सहयोग करने वाले का आभार व्यक्त किया।

Continue Reading

Current events

Divine Angel’s Summer Camp, Brahmakumaris, Rajgarh, M.P

Published

on

Continue Reading

Brahmakumaris Rajgarh

किसान सम्मान कार्यक्रम, राजगढ़, मध्य प्रदेश

Published

on

*पारंपरिक कृषि को बढ़ावा देने ब्रह्माकुमारीज में हुआ किसान जागृति सम्मेलन*

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शिव वरदान भवन राजगढ में दिनांक 27.11.2024 को परमात्मा की याद से कृषि कार्य की शुरुआत करने,पारंपरिक कृषि को बढ़ावा देने, रासायनिक खाद्य से होने वाले दुष्परिणामों से कृषकों को जागृत हेतू ” *योगिक एवं जैविक कृषि जागृति सम्मेलन तथा किसान सम्मान समारोह “* कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप में पूर्व विधायक हेमराज कल्पोनी, कृषि उपसंचालक हरीश मालवीय, जिला प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य किसान मोर्चा संघ नाथू सिंह तोमर,ब्रह्माकुमारीज की जिला प्रभारी बीके मधु दीदी , प्रताप सिंह सिसोदिया, ग्राम रोज्या के सरपंच जगदीश दांगी सहित बड़ी संख्या में कालीपीठ ,हिरनखेड़ी, खारचाखेड़ी, मोतीपुरा सहित आसपास के गांवो के किसान भाई उपस्थित रहे।
बीके मधु दीदी ने कहा कि – अच्छी पैदावार के लिए हमें प्रकृति के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध स्थापित करना होगा अगर हम फसल को परमात्मा की याद के पवित्र प्रकंपन देंगे तो फसल भी अच्छी ,शुद्ध व गुणवत्ता पूर्वक होगी। आज रासायनिक खाद का अंधाधुंध उपयोग किया जा रहा उसके बावजूद भी फसल बोवनी से लेकर काटने तक अगर हिसाब करें तो घाटा ही हो रहा है तो क्यों ना पुरानी पद्धति से भगवान को याद कर खेती में जैविक खाद का उपयोग कर सात्विक फसल उत्पादन करें जिससे स्वस्थ और सुखी समाज का निर्माण हो।
जिला कृषि उपसंचालक अधिकारी श्री हरीश मालवीय ने जैविक खेती के लिए खाद बनाने , जैविक फसल उत्पादन व वितरण की पूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराते हुए शुभकामनाएं दी । पहले हमारे गांव में धरती माता की पूजा करके कृषि कार्य शुरू करते थे जिससे जो फसल उत्पन्न होती थी उसके सेवन से तन तंदुरुस्त रहता था, आज लोभ वश अधिक फसल उत्पन्न करने के लिए हम बीमारियों को बढ़ावा दे रहे हैं इससे हमें और हमारे समाज को बचाना है उक्त विचार हेमराज कल्पोनी ने व्यक्त किये।
नाथू सिंह तोमर ने कम से कम कुछ हिस्सों पर मेड बंदी कर पूर्णता जैविक और योगक खेती करने पर जोर दिया।। अंत में सभी किसान भाइयों का पगड़ी, अपर्णा ,जैविक खेती बनाने की पुस्तिका,व स्लोगन कार्ड देखकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन व परमात्मा अनुभूति ब्रह्माकुमारी सुमित्रा बहन ने कराई।

Continue Reading

Brahma Kumaris Rajgarh Biaora